
हल्द्वानी। हिमालयन डिजिटल मीडिया एसोसिएशन के अध्यक्ष व खबर पहाड़ के संपादक दिनेश पांडेय को आज नई दिल्ली में मीडिया फेडरेशन ऑफ़ इंडिया द्वारा 19th Media Excllence Awards 2025 से सम्मानित किया गया। यह अवार्ड Best DIGITAL PLATFORM of the Year के रूप में मिला। यह सम्मान मिलने पर दिनेश पांडेय ने कहा कि अपने खबर पहाड़ (khabarpahad.com) के सभी ई पेपर, मोबाइलएप सहित सभी डिजिटल प्लेटफार्म से जुड़े लगभग 40 मिलियन से अधिक सुधी पाठकों, दर्शकों, सब्सक्राइबर्स और फॉलोअर्स सहित खबर पहाड़ परिवार से जुड़ी हर सदस्य का विशेष आभार प्रकट करता हूं। कहा कि अपने माता पिता, मेरा हरदम साथ देने वाली पत्नी, प्यारे बच्चों एवं परिवार के सदस्यों के साथ परमपिता परमेश्वर एवं मित्रो का भी धन्यवाद अदा करता हूं। इस तरह के सम्मान हमे आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करते हैं।
उन्होंने मीडिया फेडरेशन ऑफ इंडिया का धन्यवाद करते हुए अरुण शर्मा का आभार जताया।






