
नैनीडांडा। पौड़ी जिले के नैनीडांडा के जमुण गांव में शनिवार रात को बाघ के हमले में महिला की मौत हो गई। लैंसडौन विधायक महंत दिलीप रावत ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर इसकी जानकारी दी।
विधायक ने लिखा कि आज मन बहुत व्यथित है। विकासखंड नैनीडांडा के अंतर्गत कॉर्बेट पार्क से सटे ग्राम जमुण में बाघ ने पुन: एक महिला को निवाला बनाया है। उन्होंने संबंधित परिवार के साथ अपनी संवेदनाएं प्रकट कीं। उन्होंने कहा कि कॉर्बेट पार्क के निदेशक को सहायता एवं सुरक्षा के लिए निर्देशित किया गया है।
जानकारी के अनुसार, महिला जब घर में काम कर रही थी, तब बाघ ने महिला पर हमला किया। हालांकि हमलावार बाघ था या गुलदार इसपर संशय बना हुआ था। कॉर्बेट नेशनल पार्क से सटे पौड़ी जिले के कई इलाकों में जंगली जानवर खतरा बने हुए हैं।
लैंसडौन से भाजपा विधायक दिलीप रावत लगातार इस मुद्दे को उठा रहे हैं। पिछले दिनों विधानसभा के बजट सत्र से पहले उन्होंने कहा था कि विधानसभा में तभी जाएंगे, जब सदन में वनाधिकार पर चर्चा कराई जाएगी।
तब विधायक ने कहा था कि वनाधिकार और जंगली जानवारों की समस्या उत्तराखंड के लिए सबसे महत्वपूर्ण विषय है और इस पर व्यापक चर्चा कराए जाने की जरूरत है। उन्होंने पार्टी विधानमंडल दल की बैठक में भी इस विषय को उठाने की बात कही थी।






