

देहरादून। बैंक अफसर बनकर साइबर ठगों ने एक व्यक्ति के खाते से 5.80 लाख रुपये ट्रांसफर कर लिए। इस मामले में पटेलनगर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
चमन विहार निवासी सुशील कुमार रैना ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 22 मार्च 2025 को उन्हें एक अज्ञात नंबर से व्हाट्सऐप पर कॉल आई। कॉल करने वाले ने खुद को बैंक ऑफ महाराष्ट्र का कर्मचारी बताया। उनके डेबिट कार्ड और पते की जानकारी सत्यापित करने की बात कही। जब उन्होंने जानकारी साझा करने से इनकार कर दिया तो ठग ने उन्हें एक एपीके फाइल भेजी। पीड़ित के अनुसार जैसे ही उन्होंने उस फाइल को मोबाइल पर डाउनलोड किया, उनके इंटरनेट बैंकिंग अकाउंट को हैक कर लिया गया। उनके तीन अलग-अलग खातों से कुल 5.80 लाख रुपये निकाल लिए गए। इंस्पेक्टर पटेलनगर हरिओम राज चौहान ने बताया कि इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। साक्ष्यों के आधार पर जांच की जा रही है।







