स्मैक को लेकर हो गया विवाद, युवक ने पड़ोसी दोस्त की चाकू घोंपकर की हत्या

ख़बर शेयर करें -

जसपुर। दो महीने पूर्व रुपये पूरे देने के बावजूद कम स्मैक देने से खफा युवक ने पड़ोसी दोस्त की चाकू घोंपकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर वारदात में प्रयुक्त चाकू बरामद कर लिया है। मृतक छह महीने पहले ही सऊदी अरब से लौटा था और परिवार का इकलौता था।

सूतमिल चौकी प्रभारी धीरज टम्टा को मंडुवाखेड़ा के सोहन पाल ने बताया कि हाईवे से 100 मीटर अंदर रामपाल के गेहूं के खेत में एक युवक का खून से लथपथ शव पड़ा है। उसके सीने और पीठ पर गहरे घाव मिले। पुलिस ने मृतक की पहचान मोहल्ला नईबस्ती निवासी 24 वर्षीय अरमान अली पुत्र शफीक अहमद के रूप में हुई।
कोतवाल जगदीश ढकरियाल ने बताया कि ईद पर अरमान का पड़ोसी दोस्त 23 वर्षीय समीर पुत्र मोहम्मद नासिर उसे घर से बुलाकर हाइवे किनारे प्लाट में ले गया। पहले दोनों ने स्मैक पी। उसके बाद समीर ने पीछे से उस पर छुरी से वार किया।

आरोपी ने सीने पर छुरी से कई वारकर किए और काशीपुर भाग गया। पुलिस ने समीर को गिरफ्तार कर छुरी बरामद कर ली है। कोतवाल जगदीश ढकरियाल ने बताया कि अरमान की मां शकीला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad