कुट्टू आटा सप्लाई करने वाले तीन आरोपी जेल भेजे, फरार चक्की संचालक की गिरफ्तारी को एसओजी को सौंपी जिम्मेदारी

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि सहारनपुर से देहरादून में जहरीला कुट्टू का आटा सप्लाई करने वाले आरोपी शिशुपाल सिंह चौहान निवासी लेन-1 संगम विहार विकासनगर के साथ ही बी-4 बसंत विहार दिल्ली रोड सहारनपुर निवासी दीपक मित्तल और नलनीश मित्तल को जेल भेज दिया है। सहारनपुर के मुख्य आरोपी फरार है।

रविवार रात साढ़े 11 बजे के बाद से देहरादून में कुट्टू के आटे के व्यंजन खाने से बीमार हुए लोग अस्पताल पहुंचने लगे थे। मंगलवार रात तक दून के साथ मसूरी और ऋषिकेश में बीमार होकर अस्पताल पहुंचने वालों की संख्या बढ़कर 366 हो गई थी। इनमें से 250 को भर्ती किया गया था। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनोज शर्मा के मुताबिक, मंगलवार शाम तक भर्ती मरीजों में से 220 को छुट्टी दे दी गई।

पुलिस ने जहरीले कुट्टू के आटे की सप्लाई के मामले में फरार आरोपी की तलाश तेज कर दी है। दून में बीते रोज सवा तीन सौ से अधिक लोग बीमार हो गए थे। इस मामले में बसंत विहार थाने में मुकदमा दर्ज करते हुए तीन आरोपी गिरफ्तार किए। जिस चक्की में आटा बना, उसका संचालक विकास गोयल निवासी जामा मस्जिद के पास सहारनपुर फरार चल रहा है। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि उसकी तलाश की जा रही है। वहीं, एसओजी को भी लगाया गया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad