उत्तराखंड-राजस्थान ट्रेड एक्सपो का समापन: आयोजकों के साथ ही मेला संयोजक ललिता कापडी को किया सम्मानित

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी/मदनगंज किशनगढ। सामाजिक सरोकारों में देश भर में अग्रणी सम्पर्क संस्थान के तत्वावधान में चल रही उत्तराखंड-राजस्थान ट्रेड एक्सपो का समापन समारोह पूर्वक हुआ ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी प्रदीप अग्रवाल ने कहा की उतराखंड राजस्थान एक दूसरे के पूरक है व दोनों की संस्कृति अपने आप मे अनूठी है।
कार्यक्रम में सम्पर्क महासचिव रेनू शब्द मुखर ने कहा की संपर्क महिला शक्ति को आगे बढ़ाने व उनको आत्मनिर्भर बनाने के लिए हमेशा आगे रहता है । इस अवसर पर सभी प्रदर्शनी आयोजकों व मेला संयोजक ललिता कापडी को सम्मानित किया गया। संपर्क अध्यक्ष अनिल लढ़ा ने स्वागत करते हुए सभी का आभार जताया । सचिव सीमा वालिया,सुनीता लढ़ा, सुनील अग्रवाल कल्पना टाक, सत्येंद्र सिंह, नवींन व्यास, विनोद बज आदि ने स्वागत किया ।
एक्सपो संयोजक ललिता कापडी ने बताया की इस मेले का प्रमुख उद्देश्य अन्य राज्यों की लोक संस्कृति, यहां के स्वाद, यहां के पहनावे और यहां के खान-पान, रियल स्टेट और स्थानीय वस्तुओं से अन्य प्रदेश के लोगों को रूबरू कराना था। यह मेला स्वयं सहायता समूहों व निजी व्यवसाय करने वाली महिलाओं को आर्थिक व मानसिक रूप से मजबूती देने के साथ राजस्थान प्रदेश की संस्कृति खानपान आदि के प्रति आपसी समझ विकसित करने का माध्यम बना है ।
मेला सहसंयोजक कल्पना टाक, सुनिता लढ़ा ने बताया की इसके माध्यम से लोक संस्कृति व व्यापार को अन्य राज्यों से अवगत कराना था ।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad