पिथौरागढ़। विजिलेंस की टीम ने पिथौरागढ़ जिले के डीडीहाट में 40 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए कानून गो को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
विजिलेंस के मुताबिक शिकायतकर्ता द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई थी कि तहसील डीडीहाट जनपद पिथौरागढ़ के कानूनगो द्वारा उसके तहसील वार्ड डीडीहाट में बन रहे दुमंजिले मकान का काम रूकवा दिया है तथा उसके तोक छन्पट्टा में बनने वाले मकान का निर्माण करने पर भू-ग्राही अधिनियम की धारा 3/4 में चालान करने की धमकी दी गयी। उक्त कार्यों को करवाने के एवज में 25000-25000 रूपये कुल 50,000 रूपये रिश्वत की मांग की जा रही है। शिकायतकर्ता द्वारा आरोपी से वार्ता की तो वह 40,000 रूपये रिश्वत लेने पर सहमत हो गया है। शिकायत की जांच सतर्कता अधिष्ठान नैनीताल सेक्टर हल्द्वानी में नियुक्त निरीक्षक को दी गई। जांच में यह तथ्य प्रकाश में आया कि शिकायतकर्ता द्वारा तहसील डीडीहाट जनपद पिथौरागढ़ में नियुक्त आरोपी कानूनगो नारायण सिंह करायत द्वारा शिकायतकर्ता के तहसील वार्ड डीडीहाट में बन रहे दुमंजिले मकान का काम रूकवा दिया है तथा उसके तोक छन्पट्टा में बनने वाले मकान का निर्माण करने पर भू-ग्राही अधिनियम की धारा 3/4 में चालान करने की धमकी दी गयी तथा उक्त कार्यों को करवाने के एवज में प्रत्येक कार्य के 25,000-25,000 रूपये मांगे जा रहे है। शिकायतकर्ता द्वारा अनुरोध करने पर आरोपी द्वारा दोनों कार्यों को करवाने के एवज में 40,000 रूपये रिश्वत की मांग की जा रही है।
उक्त शिकायत जॉच से प्रथम दृष्टया सही पाये जाने पर पुलिस उपाधीक्षकअनिल सिंह मनराल द्वारा अपने पर्यवेक्षण में तथा निरीक्षक प्रकाश चन्द्र जोशी के नेतृत्व में तत्काल ट्रैप टीम का गठन किया गया। सतर्कता अधिष्ठान हल्द्वानी की ट्रैप टीम द्वारा नियमानुसार कार्यवाही करते हुए आज तहसील डीडीहाट जनपद पिथौरागढ़ में नियुक्त कानूनगो नारायण सिंह करायत हॉल निवासी निकट जे०एम०के० टाईल्स की दुकान, मोहल्ला खोल्टा, जनपद अल्मोड़ा, मूल निवासी ग्राम पजीना पट्टी शहरू, तहसीलः रानीखेत जनपद अल्मोड़ा को शिकायतकर्ता से 40,000 रुपए रिश्वत लेते हुए तहसील ‘कार्यालय डीडीहाट परिसर में स्थित उसके सरकारी आवास से रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। उक्त प्रकरण में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जायेगा।
निदेशक सतर्कता डॉ० वी० मुरूगेशन महोदय द्वारा ट्रैप टीम को नगद पुरुष्कार से पुरूरकृत करने की घोषणा की गयी।






