कैंचीधाम की यातायात व्यवस्था, पार्किंग, शटल सेवा व डायवर्जन के लिए आईजी ने आईआईएम को सौंपा प्लान बनाने का जिम्मा

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। पुलिस महानिरीक्ष, कुमाऊं परिक्षेत्र श्रीमती रिधिम अग्रवाल ने कैंचीधाम की यातायात व्यवस्था, पार्किंग व शटल सेवा के संबंध में भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) से प्लान मांगा है।
कुमाऊं की आईजी रिधिम अग्रवाल ने 24 मार्च को कैची धाम यातायात व्यवस्था का जायजा लिया गया था , इसी क्रम में आईजी कुमाऊँ द्वारा आज कैम्प कार्यालय हल्द्वानी में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक,नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा, पुलिस अधीक्षक अपराध एवं यातायात, डॉ. जगदीश चन्द्र, पुलिस अधीक्षक नगर, प्रकाश चन्द्र, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी, नितिन लोहनी, क्षेत्राधिकारी भवाली, प्रमोद शाह, प्रभारी निरीक्षक भवाली, उमेश मलिक, निरीक्षक यातायात नैनीताल, वेदप्रकाश भट्ट तथा भारतीय प्रबंधन संस्थान(आईआईएम) के निदेशक डॉ. सोमनाथ चक्रवर्ती ,प्रो. देवेन्द्र कुमार पाठक, प्रो अभिषेक श्रीवास्तव व कर्नल एके उपाध्याय के साथ कैची धाम में अवरोध रहित सुगम यातायात व्यवस्था के संदर्भ में गोष्ठी का आयोजन किया गया,।
गोष्ठी में सर्वप्रथम आईजी कुमायूँ द्वारा भारतीय प्रबन्धन संस्थान काशीपुर के पदाधिकारियों के साध कैंची धाम यातायात व्यवस्था सम्बन्धी सुझाव हेतु प्लान तैयार करने हेतु चर्चा की गयी , प्रथम चरण में शार्ट टर्म प्लान द्वितीय चरण में मिडिल टर्म प्लान तथा तृतीय चरण में लॉग टर्म प्लान बनाये जायेंगे , जिसके लिए पुलिस तथा भारतीय प्रबंधन संस्थान के अधिकारी आपस में समन्यवय स्थापित कर धरातल स्थल पर सडक, पार्किंग, शटल सेवा, डायवर्जन एवं बाई पास रोड का भौतिक निरीक्षक करेंगें ।


भारतीय प्रबंधन संस्थान(आईआईएम) की टीम अन्य सम्बन्धित राज्यधारक विभागों के साथ भी अलग-अलग गोष्टी/ समन्यवय स्थापित कर यातायात हेतु सुझाव /सलाह लेंगे। गोष्ठी में आईजी कुमाऊँ द्वारा भारतीय प्रबंधन संस्थान के पदाधिकारियों से अपेक्षा की कि शार्ट टर्म प्लान के लिए आईआईएम की टीम जल्द से जल्द अपनी रिपोर्ट /सुझाव प्रस्तुत कर दे जिससे पर्यटन सीजन में यातायात व्यवस्था में जल्द से जल्द सुधार हो ।
आईजी द्वारा क्षेत्राधिकारी भवाली व प्रभारी निरीक्षक भवाली को निर्देशित करते हुए कहा की यातायात व्यवस्था का असर भौतिक रुप से धरातल पर दिखना चाहिए जिससे आम जन मानस में पुलिस के प्रति सकरात्मक प्रभाव हो ।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad