हल्द्वानी। नैनीताल जिले के भीमताल और कोटाबाग ब्लाक के आधा दर्जन गांव अब आपस में जुट जाएंगे। यहां के लिए नैनीताल के विधायक संजीव आर्य के प्रयास से साथ किलोमीटर लंबी सङक की स्वीकृति मिल गई है। इसके लिए शासन से 12 करोड 45 लाख रुपए स्वीकृत हो गए है। सङक बनने से किसानों को अपनी उपज नैनीताल, कालाढूंगी और हल्द्वानी पहुंचाने में सुविधा होगी।
इस क्षेत्र के लोग दशकों से बहुप्रतीक्षित कालाढूंगी मागॅ के मगोली से खमारी थापला जलालगाँव रोखड़ तक सङक बनाने की मांग कर रहे थे। यह मागॅ भीमताल और कोटाबाग ब्लाक के गांवों को आपस में जोङेगा। सङक का अधिकांश हिस्सा बनकर तैयार है। लगभग सात किलोमीटर सङक निर्माण के लिए लंबे समय से क्षेत्र के लोग मांग उठाई रहे थे। भाजपा की सरकार आने के बाद नैनीताल के विधायक संजीव आर्य ने इसके निर्माण के प्रयास शुरू किए।
सङक की स्वीकृति मिलने और 12 करोड 45 लाख रुपए स्वीकृत होने के बाद विधायक संजीव आर्य ने इस सङक का शिलान्यास किया। संजीव आर्य ने कहा कि इस सङक से नैनीताल जिला मुझे वे गांवों के अलावा भीमताल और, कोटाबाग के लोगों को लाभ मिलेगा। उन्होंने स्थानीय लोगों को बधाई देते हुए कहा कि सङक निर्माण के बाद यहां तेजी से विकास होगा।
भीमताल के ब्लॉक प्रमुख डा. हरीश बिष्ट ने कहा कि विधायक के प्रयास से कई सालों से अधर में लटकी सङक का काम पूरा हो जाएगा। कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्या श्रीमती लेखा भट्ट, जिला मंत्री हरीश भट्ट, गणेश मेहरा, पान सिंह, सुरेश चंद, मुन्ना कनवाल , त्रिलोक राठौर, महामंत्री त्रिलोक बिष्ट, पू. अध्यक्ष नीरज मेहरा, नंदन बिष्ट कोषाध्यक्ष, बीडीसी विक्रम कनवाल, एडवोकेट रवि बिष्ट, उपाध्यक्ष सुन्दर बिष्ट आदि उपस्थित थे।