देहरादून। उच्च शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डा धन सिंह रावत ने कहा कि जिन ब्लाकों में डिग्री कालेज नहीं हैं, वहां नए कालेज खोले जाएंगे। नए वित्तीय वर्ष में इस कार्य को करने के लिए उच्च शिक्षा निदेशालय को प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजने के निर्देश दिए गए हैं।
डा धन सिंह रावत ने कहा कि 44 डिग्री कालेजों में स्ववित्तपोषित रोजगारपरक पाठ्यक्रम चलाने का निर्णय लिया गया है। साथ ही सभी सरकारी कालेज अगले शैक्षिक सत्र में वाई-फाई ये जुड़ जाएंगे। उन्होंने उच्च शिक्षा विभाग में समूह-ग के पदों पर भर्ती में हो रही देरी पर नाराजगी जताई। विभागीय अधिकारियों को अधीनस्थ चयन सेवा आयोग से संपर्क कर जल्द भर्ती संपन्न कराने के निर्देश दिए।
रूसा व राज्य सेक्टर से निर्माणाधीन कार्यों की समीक्षा करते हुए उन्होंने शासन स्तर से शेष धनराशि शीघ्र जारी करने के निर्देश दिए। रूसा के नोडल अधिकारी डा एएस उनियाल ने बताया कि अभी तक विभिन्न कालेजों से 141 करोड़ की राशि के उपयोगिता प्रमाणपत्र मिल चुके हैं। उन्होंने कहा कि सभी विश्वविद्यालयों और डिग्री कालेजों को इसी माह पूरी तरह से खोला जाएगा। इसकी तारीख एक हफ्ते में घोषित की जाएगी।
सूचना प्रौद्योगिकी विकास अभिकरण के निदेशक अमित सिन्हा ने बताया कि अब तक राज्य के 80 कालेजों को 4जी नेटवर्क से जोड़ा जा चुका है। शेष कालेजों को 30 अप्रैल तक वाई-फाई कनेक्टिविटी से जोड़ दिया जाएगा। बैठक में उच्च शिक्षा प्रमुख सचिव आनंद बद्र्धन, सूचना एवं विज्ञान प्रौद्योगिकी अपर सचिव विजय कुमार यादव, उच्च शिक्षा अपर सचिव एमएम सेमवाल समेत कई अधिकारी मौजूद थे।