देहरादून। चमोली आपदा के मद्देनजर इम्पलाइज प्रोविडेंट फंड ऑर्गेनाइजेशन (ईपीएफओ) ऋषिगंगा तपोवन विष्णुगाड बिजली परियोजना के कार्मिकों की जानकारी जुटा रहा है ,ताकि नियमानुसार पीएफ का भुगतान किया जा सके। यह जानकारी बुधवार को कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के आयुक्त मनोज यादव ने दी। उन्होंने बताया कि इसका मकसद ईपीएफओ में पंजीकृत कार्मिकों के स्वजनों को पीएफ की जमा धनराशि और बीमा धनराशि अदा करने के साथ ही पेंशन की व्यवस्था भी की जा सके। इसके लिए दो प्रवर्तन अधिकारियों की तैनाती की गई है। बिजली परियोजना निर्माण कंपनी, ठेकेदार, उप ठेकेदार के माध्यम से जो भी कार्मिक काम कर रहे थे और पीएफ के तहत पंजीकृत थे, उनके स्वजनों को शीघ्र जमा धनराशि उपलब्ध कराई जाएगी। कर्मचारी की मृत्यु होने पर स्वजनों को दो से छह लाख रुपये तक बीमा धनराशि अदा करने का प्रावधान है। मृतक की पत्नी आदि को पारिवारिक पेंशन व 25 वर्ष तक के दो बच्चों को चिल्ड्रन पेंशन देने का नियम है। यह प्रक्रिया शीघ्र पूरी की जाएगी।