रुद्रप्रयाग के विधायक के खिलाफ नारेबाजी व प्रदर्शन कर बीमार को पहुंचाया अस्पताल, सङक न बनने से दस गांव के लोग नाराज

ख़बर शेयर करें -

रूद्रप्रयाग। रूद्रप्रयाग जिले के बच्छणस्यूं क्षेत्र के बंगोली ग्राम में सड़क निर्माण न होने से बीमार व्यक्ति को डंडी में बिठाकर अस्पताल पहुँचाया गया, ड़ड़ी से लाते वक्त ग्रामीणों ने स्थानीय विधायक भरत चौधरी के खिलाफ भी जोरदार नारेबाजी की। ग्रामीणों का कहना है कि कई बार विधायक व शासन-प्रशासन से सड़क की गुहार लगा चुके हैं, लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है।
बतादें कि स्थानीय विधायक भरत चौधरी द्वारा भूमरागढ़-पौडीखाल सड़क का शिलान्यास करने के बावजूद अभी तक निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया है, इस सड़क से बंगोली और निसनी ग्राम पंचायत के करीब दस गांवों को लाभान्वित होना है।
इस सड़क की पुनरीक्षित स्वीकृति फरवरी 2021 में मिल गई थी। ऐसे में ग्रामीण लम्बे समय से सड़क आने का इन्तजार कर रहे हैं लेकिन ग्रामीणों की परेशानी किसी जनप्रतिनिधि को नही दिखायी दे रही है।
लोक निर्माण विभाग का कहना है कि तकनीकी स्वीकृति अभी नहीं मिली है, जबकि लोक निर्माण विभाग ने 25 जून 2021 से सड़क का निर्माण कार्य शुरू करने की बात कही थी, ऐसे में वर्षो से सड़क की आस में रह रहे ग्रामीणों में भारी गुस्सा है और वे विधानसभा चुनाव के बहिष्कार तक की धमकी दे रहे हैं वहीं यूकेड़ी के युवा नेता मोहित डिमरी का कहना है कि सड़क की स्वीकृति मिलने व शिलान्यास होने के बावजूद भी गांव में सड़क न पहुचना दुभाग्यपूर्ण है।

Ad