एरो इंस्टीट्यूट की पहल: छात्र-छात्राओं को प्रकृति से जोङने के लिए ” एक पौधा एक संकल्प” अभियान शुरू

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल। भवाली में एरो इंस्टीट्यूट ने हरेले पर्व के अंतर्गत छात्र छात्राओं को प्रकृति से जोड़ने के लिए घरों में पौंधे लगाने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया। एक पौधा, एक संकल्प पौधरोपण अभियान कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पत्रकार नीरज जोशी व संस्थान के प्रबंधक हितेश साह ने पौधरोपण कर किया। छात्र-छात्राओं को अपने घरों में पौंधारोपण कर संस्थान के नंबर पर सेल्फी के साथ फोटो भेजने को कहा गया। नगर के युवाओं को पौधारोपण के लिए अनार, संतरे, आड़ू, खुमानी, माल्टा, नीबू, तेजपत्ता, आँवला आदि के 250 से अधिक पौधे बाँटे गए। प्रबंधक हितेश साह ने बताया कि एक पौंधा एक संकल्प कार्यक्रम छात्रों को पौंधा लगाने व प्रकृति से जोड़ने के लिए छोटा अभियान है। इससे भविष्य के प्रति समाज व छात्रों को प्रकृति से जुड़ने की प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने कहा कि पौधरोपण हमें प्रकृति और पर्यावरण से जोड़ता है। वर्तमान में पर्यावरण का संरक्षण जरूरी है। उन्होंने बताया कि छात्र संस्थान के व्हाट्सएप नंबर पर अपनी सेल्फी के साथ पौंधा लगाते हुवे फ़ोटो भेजेंगे। एक माह बाद लगाये गए पौधों का निरक्षण कर तीन छात्रों को संस्थान द्वारा पुरुस्कृत किया जाएगा। पौंधे उपलब्ध कराने में शिप्रा कल्याण समिति भवाली का विशेष योगदान रहा है। इस दौरान प्रियंका चिलवाल, पूजा बेलवाल, गीतिका जोशी, गायत्री टम्टा, करन कुमार, विकास कुमार, देवेश कुमार आदि मौजूद रहे।

Ad