देहरादून। कोविड के कारण अनाथ हुए बच्चों को सीएम वात्सल्य योजना के तहत मिलने वाले भत्ते की पहली किस्त अगस्त महीने में ही मिल जाएगी। इसके साथ ही प्रभावित बच्चे केंद्र सरकार की योजना का भी लाभ ले सकते हैं। कोविड के कारण अनाथ हुए बच्चों की सहायता के लिए प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना शुरू की है। इसके तहत इन बच्चों को शिक्षा, स्वास्थ्य और खाद्यान की निशुल्क सुविधा के साथ ही प्रति माह तीन हजार रुपये का भत्ता प्रदान किया जाना है। योजना चूंकि एक जुलाई से लागू की जानी है, इसलिए विभाग ने अगस्त महीने के पहले सप्ताह में सभी प्रभावित बच्चों के खाते में राशि पहुंचाने का प्रबंध कर दिया है। इसके लिए वित्त विभाग ने चार करोड़ रुपए का प्रारंभिक बजट भी जारी कर दिया है। विभागीय सचिव हरिचंद्र सेमवाल के मुताबिक डीबीटी के माध्यम से राशि सीधे प्रभावित बच्चों के खाते में पहुंचाई जाएगी। वहीं महिला सशक्तिकरण बाल विकास विभाग की बहुप्रतीक्षित सीएम महालक्ष्मी योजना का शुभारंभ शनिवार से होने जा रहा है।