हल्द्वानी। जन जागरण समिति हल्द्वानी ने हल्द्वानी में पाकिॅग की समस्या के समाधान पर जोर दिया है। इस संबंध में व्यापारियों जिलाधिकारी से मुलाकात की। शिष्टमंडल ने जिलाधिकारी को मुख्यमंत्री के नामज्ञापन दिए। जिनमें हल्द्वानी महानगर की बढ़ती आबादी के साथ ही अत्यधिक वाहनों के कारण शहर को जाम से मुक्ति दिलाने हेतु बड़ी पार्किंग बनाने के लिए तहसील परिसर (स्थानांतरण के लिए शासन में प्रस्तावितव ) व बस अड्डे वाले भाग को मल्टी स्टोरी पार्किंग बनाने की मांग रखी गई। साथ ही सरस पार्किंग के पश्चिम में कमिश्नर ऑफिस के दक्षिण वाला खाली प्लॉट पर अस्थाई पार्किंग विकसित कर कुमाऊं मंडल विकास निगम द्वारा संचालित किए जाने का प्रस्ताव भी रखा। समिति के सदस्यों ने जिलाधिकारी को बताया कि इस अस्थाई पार्किंग बनने से लगभग 300 गाड़ियों की पार्किंग क्षमता बढ़ जाएगी। जिलाधिकारी ने अधिनस्थ अधिकारियों को इस संदर्भ में शीघ्र कार्यवाही के लिए कहा। समिति द्वारा बेस चिकित्सालय से रामलीला ग्राउंड तक अतिक्रमण मुक्त मार्ग के लिए भी जिलाधिकारी से अनुरोध किया। दूसरे ज्ञापन में समिति ने हल्द्वानी की ड्रेनेज व्यवस्था के संदर्भ में जिलाधिकारी से अनुरोध किया के राष्ट्रीय राजमार्ग के दोनों और जो नालियां बनी है उन्हें पूरी तरह साफ कराये जाने की आवश्यकता है। तिकोनिया में नालियों से ओवर फ्लो होकर बरसाती पानी सड़क पर आ जाता है उसकी उचित व्यवस्था की जानी जरूरी है। राजपुरा शमशान घाट समिति के विपिन गुप्ता द्वारा निगम द्वारा शव दाह हेतु प्रयोग में लाई जाने वाली लकड़ी के मूल्य कम करवाने की मांग रखी। ज्ञापन देने वालों में नवीन वर्मा एन सी तिवारी ,मोहन बोरा, राम सिंह बसेड़ा, विपिन गुप्ता एवं दिलीप मल्होत्रा उपस्थित थे।
जन जागरण समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि हल्द्वानी नगर में बाहर से आने वाले लोग बाजार में खरीद दारी नहीं कर सकते। उन्हें गाङी खरीद करने के लिए भी जगह नहीं मिलती।सङक में खरीद करने पर पुलिस चालान करती है। इसके चलते नगर का व्यापार भी प्रभावित हो रहा है। नगर के मध्य सरस मार्केट के पार्किंग को विकसित किया जाना षरका, और व्यापारी दोनों के हित में है। इस संबंध में सरकार और शासन स्तर पर वाताॅ की जाएगी।






