आंवला के सांसद धमेंद्र कश्यप के खिलाफ प्रदर्शन: शिवसेना ने हल्द्वानी में फूंका प्रदर्शन, गिरफ्तारी की मांग

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। भारतीय जनता पाटीॅ के सांसद धर्मेन्द्र कश्यप द्वारा “श्री जागेश्वर महादेव” मंदिर में प्रबंधन एवं पुजारी समाज से अभद्रता,गाली गलौज करने एवं कोविड-19 के नियमों का पालन ना करने पर “शिवसेना के कालाढूंगी विधानसभा प्रत्याशी” मुकेश जोशी के नेतृत्व में आज शिवसेना कार्यालय भगवानपुर रोड ब्लॉक में भाजपा सांसद का पुतला दहन किया गया।
शिवसेना नेता मुकेश जोशी ने कहा कि इस प्रकार से हिन्दू देवी देवताओं तथा पुरोहित समाज का अपमान “शिवसेना” बर्दाश्त नहीं करेगी।प्रशासन से मांग की गई कि उक्त सांसद के खिलाफ कानूनी कार्यवाही कर धार्मिक उन्माद फैलाने के लिए उसे तुरन्त गिरफ्तार किया जाये अन्यथा शिवसेना सडकों पर उतरेगी पुतला दहन करने वालों में भवानी सेना कालाढूंगी प्रमुख पूजा गोस्वामी, खष्टी जोशी,हिना जोशी,भावना जोशी,कल्पना जोशी, विनीता जोशी,गीता बोहरा, पुष्पा देवी, मोना मावड़ी, लक्षमी देवी,चन्द्रा जोशी ,ममता बिष्ट ,नीरु जोशी, किरन वैष्णव,दीपा बिष्ट, मुन्नी गोस्वामी, ईशा बगडवाल,सोनी गोस्वामी, वन्दना जोशी,कविता जोशी,पूजा बिष्ट, हेमा मुनगली,भावना पौडीयाल,तथा शिवसेना मीडिया प्रभारी शम्भू दत्त साहिल, विधानसभा महामंत्री मुकेश बिष्ट , विधानसभा मंत्री तारा बोहरा सैनिक,सूबेदार राम सिंह, पवन फुलारा,कुलदीप यादव,नवल कुमार,सूबेदार हीराबल्लभ भट्ट,सूबेदार जगदीश जोशी,सूबेदार गोकुलानन्द जोशी,मोहन जोशी,संजयजोशी ,दीपक जोशी,विजय आर्या,अमन कुमार, बिट्टू आर्या,आनन्द बल्लभ जोशी,लोकेश कुमार ,बाबू राम,सचिन महरा ,विनोद बिष्ट आदि शिवसैनिक रहे

Ad