नैनीताल। नैनीताल के विधायक संजीव आयाॅ की पहल के बाद नैनीताल नगर के लिए उत्तराखंड एकीकृत शहरी विकास परियोजना के अंतर्गत सीवर ट्रीटमेंट योजना के निर्माण के लिए 108 करोड़ रुपए की धनराशि स्वीकृत हो गयी है। साथ ही योजना के तहत एवं सीवर ट्रीटमेंट प्लांट-एसटीपी के निर्माण के लिए निविदा भी प्रकाशित हो गयी है।
स्थानीय विधायक संजीव आर्य ने बताया कि इसके बाद जल्द ही प्लांट के निर्माण के लिए तकनीकी और वित्तीय निविदा की प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी। नगर के निकट रूसी गांव में 6 महीने की अवधि में प्लांट का निर्माण पूर्ण किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि केंद्रीय हरित प्राधिकरण के मानकों के तहत हर होटल के लिए अपना एसटीपी होना अनिवार्य है। किंतु नगर में जगह के नितांत अभाव के कारण स्थानीय नागरिक, होटल, व्यापारिक प्रतिष्ठान, शौचालयों, स्नानघरों, बौछारों, रसोईघरों व हौजों इत्यादि से निकलने वाले घरेलू अपशिष्ट द्रव का निस्तारण प्रत्येक वार्ड की ज्वलंत समस्या रही है। हर वर्ष बरसात के दिनों में मॉल रोड मल्लीताल स्थित ग्रांड होटल के सामने अक्सर सारा सीवर लाइनों से उफनकर नैनी झील में समा जाता है। विधायक आर्य ने बताया कि इस समस्या के समाधान के लिए विगत 2 वर्षों से लगातार प्रयास के प्रतिफल में यह योजना स्वीकृत हुई है। इस योजना के अंतर्गत सम्पूर्ण नगर के लिए सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट तैयार किया जा रहा है। इस प्लांट के माध्यम से सीवर के अपशिष्ट से जैविक उर्वरक का निर्माण भी किया जाएगा तथा सीवर को साफ कर नदी में छोड़ा जाएगा।