पिथौरागढ़। पिथौरागढ के नए जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान काम संभालने के बाद से ही सरकारी निर्माण कार्यो का स्थलीय निरीक्षण कर अफसरों को फटकार लगा रहे है। इतना ही नहीं निर्माण स्थलों पर सीसीटीवी लगाने के निर्देश दिए गए हैं। डीएम का कहना है कि वह कैमरों के मागने से विकास कार्य प, नजर रखेंगे। आज जिलाधिकारी ने जिला मुख्यालय के न्यू टकाना में तीन करोड़ 19 लाख 90 हजार रुपये की लागत से निर्माणाधीन ईवीएम वियर हाउस(स्टोर) का स्थलीय निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मौके पर उपस्थित कार्यदाई संस्था लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि भवन निर्माण कार्य समय पर पूर्ण हो, इस हेतु तेजी से कार्य करना होगा, ताकि आगामी विधानसभा निर्वाचन 2022 में भवन का उपयोग किया जा सके। उन्होंने कहा कि कार्य स्थल पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाय। जिनके माध्यम से प्रतिदिन की निर्माण कार्य की जानकारी ली जा सके। वह स्वयं भी प्रतिदिन सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से किए जा रहे निर्माण कार्य की प्रगति की जानकारी लेंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि आगामी 70 दिन में कार्य को पूर्ण कराए जाने हेतु बार चार्ट तैयार कर उसके अनुरूप कार्य करते हुए समय पर कार्य को पूर्ण कराया जाय। जिलाधिकारी ने कहा कि कार्य में गुणवत्ता बनाए रखने के साथ ही विभागीय अधिकारी नियमित रूप से कार्य का निरीक्षण करें। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की ढिलाई न बरती जाय।
निरीक्षण के दौरान अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग यू सी पंत, सहायक अभियंता दिनेश जोशी,अवर अभियंता, हिमांशु पाठक, निर्वाचन विभाग से एच डी पाण्डेय,नीरज साह, आदि उपस्थित रहे।