हरिद्वार के लंढौरा तालाब में मिला महिला का शव, हत्या क, फैंकने की आशंका

ख़बर शेयर करें -

हरिद्वार। लंढौरा स्थित तालाब से महिला का शव मिला है। शव में तीन ईंटे बंधी होने से हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
लंढौरा काली मंदिर के पास बड़ा तालाब स्थित है। बुधवार सुबह कुछ बच्चे तालाब में मछली पकड़ने गए थे। इसी दौरान बच्चों को किनारे पड़े शव दिखाई दिया। दुर्गंध आने पर बच्चे शव को देख डर गए। शव की खबर मिलते ही लोगों में सनसनी फैल गई। बाद में पुलिस ने शव को तालाब से बाहर निकलवाया। दोनों पैरों में कपड़े से तीन ईंटे बंधी थी। इससे आशंका जतायी जा रही है कि हत्या कर शव को तालाब में डाला गया है। इस बात की आशंका भी जताई जा रही है कि महिला की किसी अन्य स्थान पर हत्या कर साक्ष्य मिटाने के लिए शव को तालाब में लाकर डाला गया है। पुलिस का कहना है कि शव काफी पुराना होने पर शिनाख्त और उम्र का कोई अंदाजा नहीं लग पा रहा है। मामले की जानकारी मिलने पर इंस्पेक्टर मंगलौर यशपाल सिंह बिष्ट ने घटना स्थल का मुआयना किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रुड़की सरकारी अस्पताल भेज दिया। चौकी प्रभारी नितेश शर्मा का कहना है कि आसपास के थानों में इस बात का पता लगाया जा रहा है कि उनके यहां पर किसी महिला की गुमशुदगी तो दर्ज नहीं हुई है।

Ad