अब कैबिनेट मंत्री भगत ने देखा रकसिया नाले से हो रहा नुकसान, अफ़सरों को दिए नाला डायवर्जन के निर्देश

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। बरसात के मौसम में रकसिया नाले में अत्याधिक बहाव के कारण हिम्मतपुर बैजनाथ, प्रेमपुर लोश्यानी, हल्दूपोखरा नायक एवं आंनदपुर ग्रामसभा की सड़कों व क्षेत्रवासियों के घरों में पानी भर जाता है, साथ ही किसानों की फसलों को भी अत्याधिक हानि होती है। जिस कारण सैकड़ों लोग प्रभावित होते हैं।

आज कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत ने हल्द्वानी उपजिलाधिकारी मनीष सिंह, विधायक प्रतिनिधि विकास भगत, अधिशाषी अभियंता सिचाईं तरुण बंसल एवं अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण अशोक कुमार के साथ स्थलीय निरीक्षण किया। जहाँ उन्होंने सिंचाईं विभाग के अधिशाषी अभियंता को बाढ़ सुरक्षा से हो रहे जलभराव के निस्तारण हेतु प्रेमपुर लोश्यानी से जंगल की तरफ डायवर्जन करने के लिए खाका तैयार कर 20 दिन के अंतराल में आकलन गठित करने के निर्देश दिए।
साथ ही लोक निर्माण विभाग एवं सिचाईं विभाग के समस्त अधिकारियों की बैठक कर हल्द्वानी विकासखंड में विकास कार्यों का सम्पूर्ण ब्यौरा माँगा और दिसंबर माह तक सभी कार्यों को गुणवत्ता पूर्वक पूर्ण करने के निर्देश दिए।
बैठक में कालाढुंगी मंडल अध्यक्ष महेंद्र दिगारी, मंडल महामंत्री विनोद बुढलाकोटि, भवान बिष्ट, किशन बिष्ट, नंद किशोर आर्य, अनिल सिंह, प्रधान भूपाल बोरा, किशन पाठक, रूप चंद आर्या, गणेश पंत, शंकर पंत, शुभाष पंत, महेंद्र सिंह नायक एवं समस्त क्षेत्रवासी व विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Ad
Ad