कैबिनेट मंत्री भगत ने कालाढूंगी विधानसभा के सङक सङक निर्माण को स्वीकृत कराए पांच करोङ रूपए

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। कैबिनेट मंत्री बनने के बाद बंशीधर भगत ने कालाढुंगी विधानसभा के अंतर्गत शासन स्तर पर अटके विभिन्न विकास कार्यों की योजनाओं को एक के बाद एक स्वीकृति दिलवाई है। साथ ही विभागों को धन भी आवंटित करवाया। जिसका परिणाम है कि आज कालाढुंगी विधानसभा में छोटे-बड़े समेत विभिन्न विकास कार्य तेज प्रगति पर हैं।
इसी क्रम में शुक्रवार को भी शासन ने 5 करोड़ रुपए की सड़कों को वित्तीय स्वीकृति दी है। विधायक प्रतिनिधि विकास भगत ने बताया कि पीलीकोठी, लालडांट, बिठौरिया, कुसुमखेड़ा, हिम्मतपुर, भगवानपुर क्षेत्र समेत कई अन्य क्षेत्रों की कॉलोनी की सड़कें इस योजना में शामिल है। इन कार्यों का जल्द टेंडर प्रक्रिया पूर्ण कर सड़कों का कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा।
कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष नवीन भट्ट, जिला महामंत्री कमल नयन जोशी, प्रकाश पटवाल, प्रताप बोरा, सुरेश गौड़, कमल पांडेय, बी.डी जोशी, देवकी नंदन जोशी, प्रमोद पंत, गणेश लाल शाह, चंदन पोखरिया, दीपू नेगी, त्रिलोक निगलटिया, विनोद मेहरा, कुंदन भाकुनी हरेंद्र बिष्ट सहित समस्त कार्यकर्ताओं व स्थानीय जनता ने उनका आभार प्रकट किया।

Ad