200 रुपए के लेनदेन में दोस्त ने लगा दिया 4000 रुपए लूटने का आरोप, जांच में मामला खुलने के बाद शिकायत कताॅ का दस हज़ार का चालान

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। हल्द्वानी के मुखानी थाना पुलिस ने लूट की झूठी सूचना देने वाले का दस हजार रुपए का चालान किया है। इसके अलावा एक गाङी को सीज किया गया है।
पुलिस के मुताबिक आज साय॔ लगभग साढ़े सात बजे नवीन चन्द्र जोशी पुत्र हरिश चन्द्र जौशी निवासी हिम्मतपुर बैजनाथ थाना मुखानी ने 112 पर डायल कर स्वयं के साथ लूट की घटना की सूचना दी। बताया कि मुखानी थाना क्षेत्र के कुसुमखेङा सेंट्रल अस्पताल के पास चार-पहिया सवार तीन युवकों ने उसके पास से 4000 रुपए लूट लिए है। इस सूचना पर तत्काल उप निरीक्षक आरटीओ रोड चौकी प्रभारी निर्मल लटवाल मोके पर पहुंचे। सूचना संकलन कर गाड़ी नम्बर यूके 04टी-1846 की जानकारी की। सूचना जनपद में वाहन-चैकिंग हेतु फ़्लैश की गई। 15 मिनट बाद उक्त वाहन उपलब्ध निरीक्षक संजीत राठोड़ द्वारा गन्ना सेन्टर रामपुर रोड़ पर पकड़ा गया। पूछताछ पर ज्ञात हुआ कि फोन करने वाले नवीन और आरोपी युवक दोस्त हैं। दोनों के बीच 200 रुपए का लेन-देन का प्रकरण है। नवीन चन्द्र जोशी द्वारा डायल 112 पर झूठी सूचना दी गई। वाहन में सवार तीनों युवकों भुपेंद्र सिंह नेगी निवासी किशनपुर-घुडदौडा हल्द्वानी,योगेश नेगी निवासी मानपुर हल्द्वानी, मनोज सिंह निवासी प्रेमपुर-लोश्यानी मुखानी को शख्त हिदायत दी तथा कागज न होने पर वाहन सीज किया गया।
पुलिस ने फोन करने वाले नवीन चन्द्र जौशी द्वारा पुलिस को झूठी सूचना देने पर उसका 10,000 रुपए का चालान किया। परिजनों को बुलाकर कर काउंसिलिंग कर सुपुर्द किया गया।

Ad