ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। पुलिस के नशे के खिलाफ अभियान चलाए जा रहे अभियान के तहत मुखानी पुलिस ने एक व्यक्ति के पास से 2,84 ग्राम स्मैक बरामद की है। पुलिस ने एक सह अभियुक्त भी गिरफ्तार किया है।
मुखानी थाना क्षेत्र के आरटीओ चौकी प्रभारी निर्मल लटवाल के नेतृत्व में चैकिंग अभियान चलाया। पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान नारायण-नगर से एक व्यक्ति निवासी करायल-चतुर-सिह थाना मुखानी के कब्जे से 2.84 ग्राम अवैध स्मैक बरामद कर गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। स्मैक तस्करी में मोटरसाइकिल (बुलेट) यूपी 78Eवी-2866 को सीज किया गया।
पूछताछ में गिरफ्तार व्यक्ति द्वारा बताया गया कि अवैध स्मैक नारायण नगर निवासी कान्ता प्रसाद उर्फ कन्नू से लाया था। यह भी बताया कि कान्ता प्रसाद उर्फ कन्नू यह स्मैक फतेहपुर निवासी विक्की कंजड़ से बड़ी मात्रा में लाकर बेचता है, दोनों पहले भी जेल जा चुके हैं। सह-अभियुक्तो को धारा 29 एनपीएस एक्ट में वांछित कर इसके विरुद्ध जांच जारी है । पुलिस टीम मे उप निरीक्षक निर्मल लटवाल, महेश जोशी, कांस्टेबल, ललित सती, ब्रिजेश शामिल थे।

Ad