ऊधम सिंह नगर। प्रदेश मे बढ रहे नशे के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार द्वारा प्रदेश स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है,इसी क्रम मे एसटीएफ उत्तराखंड द्वारा भी लगातार अवैध नशे के कारोबार मे लिए लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।एसटीएफ सीओ डॉ पूर्णिमा गर्ग के निरीक्षक में एम पी सिंह के नेतृत्व मे टीम का गठन किया,जो पिछले तीन महीनों से नशे के इस बडे नेटवर्क पर कार्य कर रही थी जिसमें मंगलवार रात लगभग एसटीएफ एवं किच्छा कोतवाली पुलिस द्वारा संयुक्त कार्रवाई करते हुए नई गल्ला मंडी के गेट से ड्रग्स तस्कर सतनाम सिंह एवं अमोलक मल्होत्रा उर्फ गोलू को पकड़कर तलाशी ली तो उसके पास से 7.5 किलोग्राम अवैध अफीम बरामद हुई।अफीम तस्कर सतनाम सिंह एवं अमोलक मल्होत्रा ने पुलिस पूछताछ मे बताया कि ये अफीम झारखंड से लगाकर उत्तराखंड में लगाकर थोडी थोडी मात्रा मे सप्लाई की जाती थी,और पूर्व मे कई बार झारखंड से अफीम की बडी खेप लाकर उत्तराखंड मे छोटे तस्करों को सप्लाई कर चुके है।पुलिस टीम ने सतनाम सिंह पुत्र बलविंदर सिंह निवासी गांव सिरसा फार्म चौकी थाना बहेडी बरेली एवं अमोलक मल्होत्रा उर्फ गोलू पुत्र हरिराम मल्होत्रा निवासी वार्ड नं 12 आवास विकास किच्छा को 7.5 किलोग्राम अफीम ,41000 रूपये नगद,तीन मोबाइल फोन एवं वाहन संख्या यूके 06 एएक्स 5580 बरामद की।वही अफीम तस्कर सतनाम सिंह एवं अमोलक मल्होत्रा से पुलिस एवं एसटीएफ द्वारा पूछताछ की जा रही है।पुलिस टीम मे एसटीएफ निरीक्षण एम पी सिंह,एसआई विनोद जोशी,कांस्टेबल चंद्रशेखर मल्होत्रा,दुर्गा सिंह, रिजाय अख्तर, नवीन एवं लालपुर चौकी से चौकी प्रभारी पंकज कुमार, बंसत, शेखर आदि मौजूद थे।