हल्द्वानी। कुमाऊं में चरस, स्मैक समेत अन्य नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ पुलिस का अभियान कामयाब हो रहा है। आज पुलिस द्वारा गठित एडीटीएफ व हल्द्वानी कोतवाली पुलिस ने आज एक डम्पर में सवार ड्राइवर व क्लीनर से दो किलो 700 ग्राम चरस बरामद की है। दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।
थाना हल्द्वानी पुलिस एवं जनपद स्तर पर गठित एडीटीएफ की संयुक्त टीम द्वारा चरस की तस्करी करने वाले दो व्यक्तियों को टैक्सी स्टैण्ड भोटिया पड़ाव के पास यूके 04सीए-4303 डम्पर को समय 09 बजे के बाद नो एन्ट्री जोन पर प्रवेश करने पर चैकिंग के लिए रोका। इस दौरान उक्त वाहन में सवार दो व्यक्तियों के कब्जे से भारी मात्रा में चरस बरामद की गयी है। डम्पर चालक गिरीश चन्द्र रुवाली पुत्र तिलोमणि निवासी पतलोट के कब्जे से कुल 01 किलो 460 ग्राम चरस बरामद हुई। दूसरे व्यक्ति गिरीश चन्द्र रूवाली उर्फ राहुल पुत्र प्रकाश चन्द्र रूवाली निवासी पतलोट के कब्जे से एक किलो 250 ग्राम चरस की गयी । दोनों अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हम पहाड़ी क्षेत्र के गांवो से थोड़ी – थोड़ी मात्रा में चरस खरीदकर इक्ट्ठा कर हल्द्वानी में फतेहपुर में रहने वाले आनन्द सिंह रावत को बेचते हैं जिससे हमारी मोबाईल से आज भी वार्ता हुई है जिसने रास्ते में तिकोनिया के पास बुलाया था उससे पहले चैकिंग कौ दौरान पुलिस ने पकड़ लिया गया ।
गिरफ्तारी गिरीश चन्द्र रुवाली पुत्र तिलोमणि रूविली निवासी धनपोखरा पो0आ0 पतलोट तहसील धारी जिला नैनीताल (चालक),राहुल पुत्र प्रकाश चन्द्र रूवाली, इसी गांवके डम्पर क्लीनर को न्यायालय के सामने पेश किया जा रहा है । पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम करने हेतु लगातार अभियान जारी है ।
पुलिस टीम में उप निरीक्षक संजय बृजवाल प्रभारी चौकी भोटिया पड़ाव, उप निरीक्षक रविन्द्र राणा – कोतवाली हल्द्वानी, कांस्टेबल संतोष कुमार कोतवाली हल्द्वानी, एडीटीएफ, राजीव कुमार -कोतवाली हल्द्वानी, मोहन जुकरिया कोतवाली हल्द्वानी, त्रिलोक सिह एडीटीएफ /कोतवाली हल्द्वानी, कुन्दन सिह कठायत – एडीटीएफ/कोतवाली हल्द्वानी, विरेन्द्र सिह चौहान एडीटीएफ /कोतवाली हल्द्वानी शामिल थे।