दिल्ली। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पोस्टर काफी वायरल हुआ था। इस पोस्टर में कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद वरुण गांधी की तस्वीर लगी थी। दोनों नेताओं की तस्वीर के साथ लिखा गया था, ‘सुस्वागतम्..दु:ख भरे दिन बीते रे भईया, अब सुख आयो रे’ इस पोस्टर में सोनिया और वरुण गांधी की तस्वीर के अलावा कांग्रेस के दो नेताओं इऱशाद उल्ला और बाबा अभय अवस्थी की तस्वीर भी लगी थी।
इस तस्वीर के वायरल होने के बाद अब कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के एक स्थानीय पार्टी नेता पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की है। आरोप है कि प्रयागराज के कांग्रेस कमेटी सचिव इरशाद उल्लाह ने यह पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर की थी। जिसके बाद यह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। इस पोस्टर में सोनिया गांधी के अलावा पीलीभीत के सांसद वरुण गांधी भी हैं, जिनका स्वागत कांग्रेस में किया जा रहा है।
इस पोस्टर में प्रयागराज कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष अभय अवस्थी की भी तस्वीर है। कांग्रेस कमेटी के मौजूदा अध्यक्ष नफीस अनवर के अनुसार इरशाद उल्लाह को 15 दिनों तक उनकी ड्यूटी से मुक्त कर दिया गया है। बता दें जब वरुण गांधी और उनकी मां मेनका गांधी को भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी से हटाया गया तब उसके बाद यह पोस्टर वायरल हुआ था।
बता दें कि इस पोस्टर को लेकर घेरे में आए शहर सचिव इरशाद उल्ला इससे पहले अपनी ही बात से पलट रहे थे। संपर्क करने पर उन्होंने कहा था कि सांसद वरुण गांधी की मुलाकात सोनिया गांधी से होनी है। अति उत्साह में आकर उन्होंने पोस्टर में सुस्वागतम लिखाथा। अचानक अपनी ही बात से पलटते हुए उन्होंने फिर कहा था कि यह किसी की शरारत है। इतना कहते ही फोन काट दिया था।