*गाजियाबाद के भाटिया मोड़ पर, बस फ्लाईओवर से गिरी, दो लोगों के मरने की सूचना*

ख़बर शेयर करें -

गाजियाबाद। सिहानी गेट थाना क्षेत्र के भाटिया मोड़ पर एक बस बुधवार देर रात फ्लाईओवर से नीचे गिर गई। बस में सवार दो यात्रियों के मरने की सूचना है, जबकि कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। हालांकि आधारिक तौर पर इसकी पुष्टि अभी तक नही हो पायी है। बताया जा रहा है कि सभी घायलों को एमएमजी अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, स्वास्थ्य विभाग ने मौके पर सात एंबुलेंस भेजी है। आसपास के स्वास्थ्य कर्मियों को घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिए तुरंत रवाना किया गया है। जिला एमएमजी अस्पताल की इमरजेंसी में अतिरिक्त स्टाफ लगा दिया गया है। बताया जा रहा है कि बस के नीचे एक बाइक भी दबा हो सकता है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad