*कुख्यात बदमाश कलीम के लिए अपने खाते में रकम मंगाता था अरुण, पुलिस ने किया गिरफ्तार*

ख़बर शेयर करें -

अल्मोङा। अल्मोड़ा जेल प्रकरण में पुलिस ने एक आरोपी को और गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपी सोबन सिंह जीना परिसर का पूर्व छात्र संघ उप सचिव बताया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि एसटीएफ की जांच में अतुल वर्मा का नाम सामने आने पर अतुल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। उसके बाद वह फरार चल रहा था। कोतवाल अरुण कुमार ने बताया की आज सुबह आरोपी मुंबई भागने के फिराक में था। कोतवाल ने बताया कि अतुल वर्मा पुत्र स्व. ललित मोहन वर्मा(29) निवासी जौहरी बाजार अल्मोड़ा द्वारा अभियुक्त कलीम द्वारा रंगदारी से मांगी गई धनराशि को अपने खाते में मंगवाकर कलीम के साथियों को देने का आरोप है। यह भी बताया कि आरोपी ने बताया कि वह बीते कुछ माह पहले कलीम के संपर्क में आया था। उसका एक दोस्त अल्मोड़ा जेल में कर्मचारी है। उसके जरिये वह संपर्क में आया। कोतवाल ने बताया कि आरोपी के बैंक ऑफ बड़ौदा के खाते में करीब 3.50 लाख की रकम आई है। यह रकम कहा से आई इसकी जांच की जा रही है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad