बद्रीनाथ। बदरीनाथ धाम में मंगलवार को सीजन की पहली बर्फबारी हुई। बदरीपुरी को बर्फ की सफेद चादर में लिपटे देख धाम के दर्शन को पहुंचे श्रद्धालु रोमांचित हुए। मंगलवार को बदरीनाथ का मौसम एकाएक बदल गया। पहले नर नारायण पर्वत और नीलकंठ की चोटियों पर जमकर बर्फबारी हुई। उसके बाद धाम में भी बर्फबारी शुरू हो गई। बर्फबारी के बाद धाम में कड़ाके की सर्दी शुरू हो गई। लोग हीटर, अंगीठी सेंकते नजर आए।
कड़ाके की सर्दी के बावजूद बदरीनाथ में श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। रविवार सोमवार और मंगलवार को धाम में 7248 श्रद्धालुओं ने भगवान बद्री विशाल के दर्शन किए। यात्रा में अब एक महीने से कम समय बचा हुआ है। इस धाम में कुल 85503 श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंच चुके हैं।






