हल्द्वानी। काठगोदाम में शुक्रवार देर शाम हुई नवविवाहिता की हत्या के मामले में पुलिस ने मृतक युवती के सौतेले पिता और भाई को गिरफ़्तार किया है। एसएसपी नैनीताल प्रीति प्रियदर्शनी ने आज़ घटना का खुलासा करते हुए बताया कि युवती के प्रेम विवाह से सौतेले पिता और भाई नाराज़ थे, जिससे नाराज होकर उन्होंने इस घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल चाकू और कपड़े भी बरामद कर लिए है। नवविवाहिता के घायल पति का अस्पताल में इलाज चल रहा है और उसकी स्थिति सामान्य बताई जा रही है, सुरक्षा की दृष्टि को देखते हुए घटनास्थल और आसपास के क्षेत्र में पुलिस फोर्स तैनात की गई है।
आपको बता दें कि मामला काठगोदाम के कॉल टैक्स इलाके का है। आरोपी पिता औऱ भाई ने सौतेली बेटी औऱ दामाद पर हमला कर दिया था, बेटी की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि दामाद गंभीर रूप से घायल हो गया था। आरोपी पिता सौतेली बेटी की शादी से नाराज़ था, जिसके चलते इस तरह की सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया गया।
पुलिस ने बताया कि बीते दिवस डायल 112 पर शाम साढ़े छह बजे फोन आया। फोन करने वाले ने बताया कि उसका भाई व पिता मेरे साथ मारपीट कर रहे हैं। वह चाकू से भी वार कर रहे है। इस सूचना पर तत्काल विमल मिश्रा थानाध्यक्ष काठगोदाम उपनिरीक्षक भुवन सिंह राणा,महिला कांस्टेबल गीता सनवाल, विन्द्रा राणा ,कांस्टेबल रामानन्द सागर, अरविन्द कार्की मौके पर पहुंचे।पता चला कि कायनात पुत्री सलीम अंसारी निवासी ठोकर लाइन कालटैक्स व कायनात के पति सलमान पुत्र शेर अली निवासी उपरोक्त को साह आलम व सलीम अंसारी ने चाकू से वार कर कायनात का गला रेंत दिया व सलमान के उपर चाकू से वार कर उसे घायल कर दिया गया। अभियुक्तगण मौके से फरार हो गये थे। एक घायल सलमान को अस्पताल भेज दिया गया था ।कायनात की मौके पर मृत्यु हो चुकी थी। मुकदमा सलमान की माता नसरीन जहां द्वारा काठगोदाम थाना में दर्ज कराया गया। मौ0 साह आलम व सलीम के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया।
मुखविर की सूचना पर आज रेलवे स्टेशन काठगोदाम के पास से दोनों को गिरफ्तार किया गया। दोनों के द्वारा बताया गया कि कायनात ने हमारी मर्जी के खिलाफ सलमान से शादी कर ली थी और शादी करके घर सामने ही रहे रहे थे। हम लोग इस शादी के खिलाफ थे इस शादी से हमें आस पडोस में बेईजत्ती महसूस हो रही थी। इसी रंजिश के कारण हमने कायनात व सलमान को जान से मारने की नियत से चाकू से दोनों के उपर वार कर दिया व कायनात का गला चाकू से रेत दिया था कायनात व सलमान लहू लूहान हो गये थे।अभियुक्तगणों की निशादेही पर हत्या में प्रयुक्त आला कत्ल (चाकू) एवं हत्या के समय अभियुक्तों द्वारा पहने गये कपड़ों,चप्पल जिन पर मृतका व सलमान का खून लगा हुआ है को बरामद किया गया है। बरामदगी के आधार पर अभियोग में धारा 4/25 आर्म्स एक्ट की बढोत्तरी की गई।