*भाजपा सरकार पर बरसे हरीश दुर्गापाल: लालकुऑ विधानसभा को छोङा लावारिस, कांग्रेस शासन में स्वीकृत काम भी रोके*

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। उत्तराखंड के पूर्व कैबिनेट मंत्री और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य हरीश दुर्गापाल आज सत्तारूढ भाजपा पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि विकास हवाई बातें करने से नहीं धरातल पर काम करने से होता है। भाजपा सरकार को पांच साल होने को हैं। यह सरकार लालकुऑ विधानसभा की एकमात्र उपलब्धि बताने की स्थिति में नहीं है।
कांग्रेस के कद्दावर नेता हरीश चंद्र दुर्गापाल ने कहा कि कांग्रेस सत्ता में आई तो लालकुआं नगर पंचायत क्षेत्र में मालिकाना हक का सर्किल रेट वर्ष 2000 में घोषित दरों के हिसाब से लिया जाएगा, उन्होंने कहा कि बिंदुखत्ता को राजस्व गांव जैसी सुविधा देने का क्षेत्रीय विधायक द्वारा दिया बयान पूरी तरह से निराधार और झूठ का पुलिंदा है उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासनकाल में बिंदुखत्ता में समुचित विकास कार्य सड़क, विद्युत, एवं पेयजल कांग्रेस की देन है यहां तक बिंदुखत्ता को नगर पालिका का दर्जा देकर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने जो विकास का पत्थर रखा था वह बीजेपी ने जनता को गुमराह कर क्षेत्र की जनता के साथ क्रूर मजाक किया है। श्री दुर्गापाल ने कहा कि 200 बेड के अस्पताल के लिए जो भाजपा विधायक वाहवाही लूटने का प्रयास कर रहे है वह तो एनआरएचएम केंद्र पोषित योजना है इसमें भूमि उपलब्ध होने के चलते यह योजना धरातल पर उतरेगी लेकिन जो 2014 में अस्पताल 30 बेड का बनकर तैयार हो चुका है उसका आज तक जनता को लाभ नहीं मिल पाया जिसमें कोरोना काल में कई लोगों की जान बचाई जा सकती थी वह अस्पताल को नहीं प्रारंभ करा पाना भाजपा सरकार की सबसे बड़ी विफलता है।
श्री दुर्गापाल ने कहा कि सरकार अपने वादे से मुकर रही है गौला नदी के चेक डैम का हाल जग जाहिर है इतनी बड़ी आपदा में अभी तक पीड़ित परिवारों को सरकार द्वारा सुविधा उपलब्ध नहीं करा पाना यह सबसे बड़ी विफलता है इसके अलावा लालकुआं में गरीब परिवारों के लिए बने सौ मकान भी अभी तक वास्तविक लोगों को न बट पाए जो गंभीर मामला है श्री दुर्गापाल ने कहा कि कांग्रेस जिन विकास कार्यों को जहां पर छोड़ गई थी भाजपा ने उन विकास कार्यों को बिल्कुल भी आगे नहीं बढ़ाया है। यहां तक आईटीआई जो हमने बनाई थी वह भी सुचारू नहीं चल पा रही है और इन पौने पांच साल में कोई नया स्कूल की आधारशिला तक नहीं रखी गई है जो दर्शाता है कि लाल कुआं विधानसभा में शिक्षा के क्षेत्र में भी कोई कार्य नहीं हुआ है इसके अलावा हल्दुचौड़ से लेकर हल्द्वानी तक की राष्ट्रीय राजमार्ग का हाल तो सबको पता है यहां गड्ढों में सड़क ढूंढ कर यात्रा करनी पड़ती है ।
श्री दुर्गापाल ने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि दूध और दूध से जुड़ा हुआ किसान आज बुरी तरह से परेशान है उनके शासनकाल में वितरित होने वाला बोनस को भाजपा सरकार नहीं वितरित कर पा रही है यहां तक रुद्रपुर में मुनाफा कमा रही पशु आहारशाला का जो हमने निर्माण कराया था वह भी अब सुनने में आया है वह प्राइवेट सेक्टर के हाथ सौंपने जा रही है इससे सीधे-सीधे पशुपालकों को परेशानी होगी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad