हल्द्वानी। गौलापार के कालीपुर गांव में जंगल में घास लेने गई महिला को हाथी ने मार डाला। महिला अपने पति के साथ जंगल में झाड़ू के लिए घास काटने गई थी। जहां हाथी ने उस पर हमला कर दिया। घटना आज शाम की ही है।
मिल रही जानकारी के मुताबिक रविवार की सायं गौलापार क्षेत्र के कालीपुर गांव के जंगल में स्थानीय निवासी महिला 40 वर्षीय नंदी देवी अपने पति मदन सिंह के साथ जंगल में झाड़ू बनाने के लिए घास लेने के लिए गई थी। जहां हाथी ने उस पर हमला कर दिया। बाद में मामले की जानकारी वन विभाग को दी गई।
वन विभाग की टीम ग्रामीणों के साथ जंगल में गई, जहां पर महिला अचेतावस्था में मिली। उसे तुरंत उएसटीएच ले जाया गया लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कार्रवाई के बाद नंदी देवी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।