पिथौरागढ़। जिला नियोजन समिति ( डीपीसी ) के चुनाव में आज जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया ने भाग नहीं लिया। मर्तोलिया ने आज मतदान में भाग न लेकर जिला पंचायत को सकते में डाल दिया है।
आज डीपीसी के सदस्यों के लिए मतदान किया गया। जिसमें भाग न लेकर मर्तोलिया ने नयी चर्चा को जन्म दे दिया है। अपनी परिवारिक परिस्थिति के कारण मर्तोलिया एक साल से सक्रिय नहीं चल रहे है।
चर्चा चल रही है कि मर्तोलिया जल्दी ही इस पद से त्याग पत्र देने वाले है।
मर्तोलिया से इस संदर्भ में सम्पर्क का प्रयास किया गया तो बात नहीं हो पायी।