देहरादून। देहरादून से पिथौरागढ़ के लिए पेप्सी कंपनी के कुरकुरे और चिप्स लेकर चली एक एक टाटा अल्ट्रा 1518 गाड़ी 23 दिन बाद भी पिथौरागढ़ नहीं पहुंच सकी है। सामान भेजने वाली कंपनी ने देहरादून के डोईवला थाना में तहरीर देकर पुलिस से वाहन तलाशने और उनका माल बरामद करने की गुहार लगाई है।
तहरीर देते हुए सामान भेजने वाले राकेश गोयल ने पुलिस को बताया कि 2 नवंबर को उन्होंने टाटा अल्ट्रा 1518 गाड़ी नं. पीबी 03/बीई 8583 से पेप्सीको कंपनी के कुरकुरे व चिप्स देहरादून से पिथौरागढ़ के लिए रवाना किए थे। इस गाड़ी में दो आदमी थे। एक का नाम कयूम है । जबकि दूसरे का नाम हनीफ था। देनों ने अपने मोाबाइल नंबर भी उन्हें दिए थे। उन्होंने हनीफ को माल भाडे के व डीजल के लिए 20 हजार रूपये दिए थे। इस माल के कागज व बिल्टी हनीफ ने ही ली थी।
हनीफ ने गाड़ी मालिक का नाम हारून हुरुन बताया था। गाड़ी ने 2 नवंबर की शाम को पांच बजे के लगभग लच्छीवाला टोल पार किया । फिर उन्होंने हनीफ को फोन करके गाड़ी की लोकेशन पूछी तो उसने बताया कि कि गाड़ी खराब हो गई है और रुद्रपुर टाटा कंपनी में काम करवा रहे हैं। जब उन्होंने कंपनी में पता किया तो वहां पर गाड़ी नहीं मिली ।
इसके बाद उन्होंने गाड़ी मालिक हुरुन को फोन करके गाड़ी की लोकेशन जाननी चाही तो उसने बताया कि गाड़ी गदरपुर और केलाखेड़ा के बीच खड़ी है। आठ नवंबर को उन्होंने वहां पता किया तो गाड़ी नहीं मिली। तब से अब तक गाड़ी का कोई सुराग नहीं मिला है। न तो गाड़ी पिथौरागढ़ ही पहुंची है और न ही देहरादून वापस गई है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके मामले की छानबीन शुरू कर दी है।