देहरादून। उत्तराखंड सरकार ने हरिद्वार जिले के अंतर्गत सभी शहरी स्थानीय निकायों को स्लाटर हाउस मुक्त क्षेत्र घोषित कर दिया है। शहरी विकास सचिव शैलेश बगोली ने बुधवार को हरिद्वार जिले को पशु वधशाला मुक्त घोषित करने संबंधित आदेश जारी किए हैं। उन्होंन जनपद में स्लाटर हाउस को दी गई सभी तरह की मंजूरी को रद्द कर दिया है।
वहीं हरिद्वार को स्लाटर हाउस से मुक्त रखने के सरकार के आदेश पर भाजपाइयों ने खुशी जताई है। भाजपा मंडल अध्यक्ष अंकित कपूर, भाजपा नेता जमीर हसन अंसारी, मास्टर नागेंद्र कुमार आदि ने कहा कि हरिद्वार हिंदुओं के लिए एक पूजनीय स्थान है। ऐसे में हरिद्वार जिले को स्लाटर हाउस से मुक्त रखने का आदेश खुशी देने वाला है। भाजपा नेता जमीर हसन अंसारी ने बताया कि वह 2017 से स्लॉटर हाउस का विरोध करते रहे हैं। इस मामले में न्यायालय की भी शरण ली गई थी। अब शासन ने जो निर्णय लिया है, वह स्वागत योग्य है।