उत्तराखंड में शराब की 100 दुकानों के लिए नहीं मिले ठेकेदार, पहले चरण में 500 दुकानों की हुई नीलामी

ख़बर शेयर करें -

गैरसैंण। उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी भराड़ीसैंण में विधानसभा सत्र के चौथे दिन आज गुरुवार को भी कांग्रेस ने महँगाई पर जमकर हंगामा किया है। गुरुवार को मंहगाई के विरोध में कांग्रेस का धरना जारी रहा। विधानसभा भवन के बाहर कांग्रेस विधायक धरने पर बैठ गए। इतना ही नहीं विधायक गैस सिलिंडर लेकर विधानसभा पहुंच गए।
कांग्रेस का आरोप है कि देश के साथ साथ राज्य में महंगाई चरम पर पहुंच गई है। गैस के रेट दुगुने से अधिक हो गए। डीजल और पेट्रोल के दामों में आग लगी है। इसके बाद भी सरकार सुनने को तैयार नहीं है। विधायकों ने महंगाई पर चचाॅ की मांग की।

Ad