हल्द्वानी। मानव विकास सेवा संस्थान द्वारा आयोजित शरदोत्सव मेला हल्द्वानी सांस्कृतिक कार्यक्रम के दूसरे दिन के मुख्य अतिथि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य सुमित ह्रदयेश, उत्तराखंड क्रांति दल के केन्द्रीय उपाध्यक्ष भुवन चन्द्र जोशी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर शुभारम्भ किया। सुमित ह्रदयेश ने कलाकारों को अपना आर्शीवाद देने के साथ ही कहा कि मंच से ही कलाकार की पहचान होती है। विक्की योगी विगत 20 वर्षों से कलाकारों को शरदोत्सव मेले के माध्यम से अपनी कडी़ मेहनत और लगन से कलाकारों को वो मंच उपलब्ध करा रहे है। सभी कलाकरों का स्वागत करता हू। आज शरदोत्सव 21 वें वर्ष में प्रवेश कर चुका है। बिना कला, संगीत के मानव जीवन अधूरा है, पृथ्वी भी अपनी धूरी पर घूमती है। अन्त में सुमित ह्रदयेश ने आयोजन समिति की ओर से सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।
शरदोत्सव मेला समिति के संस्थापक अध्यक्ष एवं निर्माता निर्देशक विक्की योगी ने सभी अतिथियों एवं अतिथि कलाकारों का स्वागत करते हुए कहा कि शरदोत्सव मेला सांस्कृतिक धरोहर को जीवंत रूप देने व फिल्म संस्कृति पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ-साथ स्थानीय कलाकारों को मंच प्रदान करने के उद्देश्य से विगत 20 वर्षों से जिलाधिकारी नैनीताल के मुख्य संरक्षण में शासन प्रशासन और जनता के संयुक्त प्रयासों व सहयोग से शरदोत्सव मेले का आयोजन संस्थान द्वारा किया जाता आ रहा है। यातायात इंसपेक्टर राकेश महरा व पूर्व राज्य आन्दोलकारी हुकुम सिंह कुंवर को शाॅल उडा़कर सम्मानित किया गया।
पंखुडिया संस्था के विनरों मिस इन्जा, व स्वाति सक्सेना, गंगा राणा, प्रियासी उप्रेति को संस्था महासचिव कोस्तुभ चन्दोला द्वारा सम्मानित करने के साथ ही प्रमाण पत्र वितरित किए गये।
अजय पेनेरू कुमांऊनी सांग, देहरादून ग्रामीण एवं पर्वतीय उत्थान समिति, नृत्यांगना रिया टम्टा, श्रेया भट्ट का नृत्य देख दर्शक झूम उठे। जूनियर किशोर के नाम से प्रसिद्ध गायक तारीक किशोर सिमरन वर्मा की ग़ज़ल लोक गायक जगदीश चंद्र उपाध्याय, गौरव बजेला जसवाल, गिरीश चन्द्र बुग्याल व राकेश खंनवाल के उत्तरांचली गीतों ने धूम मचाई कॉमेडी मिमिक्री आर्टिस्ट अनिल भटनागर ने खूब गुदगुदाया अल्मोड़ा से आई घूगूती कला सांस्कृतिक समिति राजकुंवर की टीम ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी।
राजकीय महिला डिग्री कॉलेज नवाबी रोड हल्द्वानी, एमबी डिग्री कॉलेज हल्द्वानी, एस.के.एम. सीनियर सेकेण्डरी स्कूल हल्द्वानी, महात्मा गांधी इंटर कॉलेज हल्द्वानी, इंपीरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल गौलापार, ए.पी.एस. स्कूल लामाचौड़, केन्द्रीय विधालय हल्द्वानी के कलाकारों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी।
इस अवसर पर गांधी स्कूल के प्रबंधक मोहन सिंह बोरा, समिति के महासचिव कौस्तुभ चंदोला, स्वागत समिति के अध्यक्ष सुनील बमेटा, विजयालक्ष्मी फाउंडर सदस्य, जहीर अंसारी, मीडिया प्रभारी गिरीश चंद्र चंदोला, कार्यक्रम प्रबंधक दीपक कुमार, हरीश रावत आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पूर्व राज्य आन्दोलनकारी हुकुम सिंह कुवर ने संस्था अध्यक्ष विक्की योगी का धन्यवाद अदा करते हुए कहा कि शरदोत्सव मेला विगत 20 वर्षों से आयोजित होता रहा है और कलाकारों को एक मंच उपलब्ध करा रहे है।
कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए डीआईजी नीलेश भरणे ने शरदोत्सव मेला हल्द्वानी के समस्त सदस्यों को बधाई दी साथ ही कलाकारों को अपना आर्शीवाद देने के साथ-साथ उन्हें प्रमाण पत्र भी वितरित किए। इस दौरान डीआईजी भरणे ने कहा कि कलाकार समाज की धूरी है। कलाकार जहां समाज में लोगों का मनोरंजन करते है वही समाज में लोगों के बीच एक नई उमंग का भी आभास कराते है।