हल्द्वानी। उत्तराखंड सरकार द्वारा हल्द्वानी के ऊँचापल में आयोजित खेल महाकुंभ में जनपदीय प्रतियोगिता में आर्यमान बिरला स्कूल हल्द्वानी की कक्षा पांच की छात्रा रिनिशा लोहनी ने जूडो अंडर-14 के ग्रुप में कांस्य पदक जीतकर अपने स्कूल व माता-पिता का नाम रोशन किया है,इससे पहले भी रिनिशा कराटे की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में रजत पदक जीता था,रिनिशा के शानदार प्रदर्शन से उसके कोच विनोद लखेड़ा काफी गदगद दिखे उनका कहना है रिनिशा कराटे के साथ-साथ जूडो में भी शानदार प्रदर्शन कर रही है,रिनिशा के पिता नवीन लोहनी उत्तराखंड परिवहन निगम के मंडलीय कार्यालय काठगोदाम में कार्यालय सहायक द्वितीय के पद पर तैनात है,उसके प्रदर्शन में आर्यमान बिरला स्कूल के प्रधानाचार्य-स्टाफ ने भी खुशी जताई है।