सैनी महासभा पछवादून हरबर्टपुर के द्वारा महाराजा शूर सैनी जयंती धूमधाम के साथ मनाई गई

ख़बर शेयर करें -

सैनी महासभा पछवादून हरबर्टपुर के द्वारा महाराजा शूर सैनी जयंती धूमधाम के साथ मनाई गई

प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं को विधायक मुन्ना सिंह चौहान तथा पूर्व काबीना मंत्री श्री नवप्रभात ने प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।

हरिशंकर सिंह सैनी

हरबर्टपुर( देहरादून )सैनी महासभा पछवादून हरबर्टपुर के द्वारा महाराजा शूर सैनी जयंती धूमधाम के साथ मनाई गई। सैनी समाज के इस सम्मेलन में पछवादून सहित देहरादून, हरिद्वार , रुड़की ,ऋषिकेश एवं सहारनपुर के हजारों सैनियों ने बड़े उत्साह के साथ सहभागिता की ,इस शुभ अवसर पर मुख्य अतिथि श्री राजकुमार सैनी जी प्रदेश अध्यक्ष उत्तराखंड सैनी महासभा ने सैनी समाज को संगठित होकर अपनी शक्ति का प्रदर्शन राजनैतिक ,सामाजिक तथा आर्थिक मोर्चों पर करने का आह्वान किया .

उन्होंने सैनी समाज का आह्वान करते हुए कहा कि उत्तराखंड में कई विधानसभाओं में सैनी बहुसंख्यक होते हुए भी विधानसभा तथा संसद में अपना प्रतिनिधि नहीं हैं। इस अवसर पर श्री संजय सैनी तथा मास्टर वेदांश सैनी ने महाराजा शूर सैनी एवं चक्रवर्ती सम्राट अशोक महान के कार्यों से अवगत कराया ।

इस अवसर पर क्षेत्र के प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं को विधायक मुन्ना सिंह चौहान तथा पूर्व काबीना मंत्री श्री नवप्रभात ने प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। सैनी समाज के शिक्षा स्वास्थ्य, कृषि ,व्यापार, सरकारी सेवा में विशिष्ट कार्य करने वाले सैनी बंधुओं /बंधिनी को शाॅल ओढा कर सम्मानित किया गया। विशेष रूप से वर्तमान एवं भूतपूर्व सैनी ग्राम प्रधानों क्षेत्र पंचायत सदस्य, जिला पंचायत सदस्यों तथा ब्लाक प्रमुख को सनातन धर्मशाला हरबर्टपुर में सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कार्य के अध्यक्ष यशपाल सैनी पछवादून सैनी समाज के अध्यक्ष अनमोल सैनी, कोषाध्यक्ष संजय सैनी, महासचिव विनय सैनी जितेंद्र सैनी, रामनाथ सैनी, नीरज सैनी, नरेंद्र सैनी, रमेश चंद सैनी ,रविंद्र सैनी रघुनाथ सैनी, विनोद सैनी, विजय सैनी ,हिमांशु सैनी,जगबीर सैनी तथा देहरादून सैनी विकास समिति के अध्यक्ष रविंद्र सैनी तथा अन्य समस्त प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया ।

Ad
Ad