पूवॅ मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सड़क में झाडू लगा व ढोल-दमाऊ बजाकर किया पेशवाई का स्वागत

ख़बर शेयर करें -

हरिद्वार। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के स्वागत का अनोखा अंदाज संतों को भी भा गया। पूर्व मुख्यमंत्री ने पहले तो महामंडलेश्वरों के रथ के आगे पेशवाई मार्ग पर झाड़ू लगाई। इसके बाद ढोल दमाऊ बजाकर संतों का स्वागत किया। स्वागत के अनूठे अंदाज को देख संत भी पूर्व मुख्यमंत्री के मुरीद हो गए। यही नहीं नागा साधुओं ने तो हरीश रावत के सेल्फी खिंचवाकर उनको आशीर्वाद दिया।
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी की पेशवाई के स्वागत के लिए सोमवार को हरिद्वार पहुंचे। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत के उन्होंने कनखल के देशरक्षक चौक पर पेशवाई का स्वागत करना था, लेकिन देशरक्षक औषधालय में भोजन के बाद वे सीधा शिवडेल स्कूल के पीछे पेशवाई मार्ग की ओर निकल गए। यहां आचार्य महामंडलेश्वर के रथ पहुंचे तो हरीश रावत सड़क पर झाड़ू लगाने लगे। उनको झाड़ू लगाते थे दूसरे कांग्रेस कार्यकर्ता भी सड़क साफ करने लगे।
इसके बाद हरीश रावत ने एक लोक कलाकर से उत्तराखंड का पारंपरिक वाद्य यंत्र लिया और स्वयं बजाने लगे। इस बीच उन्होंने लोक कलाकारों के साथ पारंपरिक उत्तराखंडी नृत्य भी किया। हरीश रावत ने संतों को फूल माला पहनाकर उनका स्वगत किया।

Ad