मुख्यमंत्री बदल कर भाजपा ने चुनाव से पहले ही हार मान ली: मनीष सिसोदिया

ख़बर शेयर करें -

दिल्ली। आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता व दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि उत्तराखंड में त्रिवेंद्र सिंह रावत को मुख्यमंत्री पद से हटाकर भाजपा ने 2022 में होने वाले चुनाव से पहले ही हार मान ली है। आम आदमी पार्टी की उत्तराखंड में जीरो वर्क सीएम की बात सच साबित हुई है।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के इस्तीफे के बाद आप नेता मनीष सिसोदिया ने ट्विट में लिखा है कि पिछले चार साल में भाजपा सरकार ने एक भी ऐसा काम नहीं किया है। जिसके दम पर प्रदेश की जनता से वोट मांग सके। भाजपा ने मुख्यमंत्री बदल कर चुनाव से पहले ही हार मान ली है। चेहरा बदल कर भाजपा ने नकारेपन को छिपाया है। भाजपा को उत्तराखंड की जनता से चार साल खराब करने के लिए माफी मांगनी चाहिए। आप प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया ने कहा कि जब से आम आदमी पार्टी उत्तराखंड में राजनीति में आई है। तब से लगातार यह बात कह रही है कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री जीरो वर्क सीएम हैं। आज भाजपा हाईकमान ने इस बात पर मुहर लगा दी है। प्रदेश की जनता को चार साल के कुशासन से मुक्ति मिली है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड प्रवास के दौरान मनीष सिसोदिया ने भाजपा सरकार से शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, बिजली, पानी पर उत्तराखंड में किए गए पांच काम गिनाने को कहा था, लेकिन मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र जवाब देने में नाकाम रहे। आज उन्हें मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा।

Ad