देहरादून। अल्मोङा से भारतीय जनता पार्टी के सांसद अजय टम्टा के दावे पर यदि यकीन किया जाए तो अल्मोङा अंदर बागेश्वर जिले नई घोषित गैरसैंण कमिश्नरी में शामिल नहीं होंगे।
सांसद श्री टम्टा ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से मुलाकात के बाद बताया कि मुख्यमंत्री ने स्पष्ट संकेत दिए हैं कि अल्मोड़ा व बागेश्वर फिलहाल नैनीताल कमिश्नरी का ही हिस्सा रहेंगे। सांसद ने कहा कि मुख्यमंत्री की शपथ के बाद उन्होंने मुख्यमंत्री के सामने यह मामला रखा था। कहा कि इसकी वजह से सरकार के खिलाफ माहौल बन रहा है । बताया कि गैरसैंण कमिश्नरी के मामले में लोग खासे नाराज हैं। अल्मोड़ा को गैरसैंण में मिलाए जाने का विरोध बढ़ रहा है। लंबी बातचीत के बाद मुख्यमंत्री तीरथ ने भरोसा दिलाया कि ऐतिहासिक अल्मोड़ा व बागेश्वर जिले को गैरसैंण कमिश्नरी में शामिल किए जाने से पहले जनभावनाओं पर गौर किया जाएगा। जैसा लोग चाहेंगे उसी के अनुरूप निर्णय लिया जाएगा।