कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लेने के बाद डाक्टर संक्रमित,शिमला के रिपन अस्पताल का मामला

ख़बर शेयर करें -

शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल (रिपन) में तैनात पैथोलॉजिस्ट डॉक्टर कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लेने के बाद भी संक्रमित हो गए हैं। सोमवार को उनकी रैपिड टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उनकी पत्नी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। उधर, डॉक्टर के संक्रमित आने के बाद अस्पताल के अन्य कर्मियों में हड़कंप है। बताया जा रहा है कि डॉक्टर कुछ दिन पहले कर्मियों से मिले थे।  डॉक्टर की पत्नी और बेटी को बुखार की शिकायत के चलते सोमवार को अस्पताल लाया गया था। उनकी कोरोना जांच करवाई तो डॉक्टर और पत्नी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। उनकी बेटी का आरटीपीसीआर टेस्ट करवाया गया। एहतियात के तौर पर माता-पिता का भी आरटीपीसीआर सैंपल लिया गया है। इन सभी रिपोर्ट अभी आना बाकी है। उधर, तीन-चार दिन पहले सोलन जिले में भी एक महिला डॉक्टर भी कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लेने के बावजूद पॉजिटिव पाई गई थीं।

Ad
Ad