भीमताल पुलिस ने दो कारों से 1000 बोतल शराब पकड़ी, दो गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

भीमताल। भीमताल पुलिस ने हरियाणा व दिल्रली नंबर की दो कारों से 1000 बोतल शराब बरामद की है। पुलिस ने दोनों कारों को कब्जे में लेकर दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के मुताबिक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देशन एवं पुलिस अधीक्षक अपराध, क्षेत्राधिकारी भवाली के मार्गदर्शन में आज थाना भीमताल एवं एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा हल्द्वानी की तरफ से अल्मोड़ा की तरफ जा रही है दो अलग-अलग कारों में बाईपास रोड निकट दीपक टेंट हाउस के पास वाहन संख्या एचआर 12 एजी 5759 को रोका। कार चालक हिम्मत सिंह तोमर पुत्र राजेंद्र सिंह तोमर निवासी गुधाण थाना कलानोर जनपद रोहतक हरियाणा चला रहा था। कार में 9 कट्टो में कुल 450 बोतल एवं वाहन संख्या डीएल 3सीबीएफ 3612 के चालक प्रवीण कुमार पुत्र मदन सिंह निवासी आसन थाना रोहतक जिला रोहतक हरियाणा के कब्जे से 11 कट्टों में कुल 548 बोतल (कुल अवैध शराब 998 बोतल) अवैध हरियाणा ब्रांड शराब बरामद हुई दोनों दोनों कारों को कब्जे में लेकर वह अभियुक्त गणों को गिरफ्तार कर थाना स्थानीय पर धारा 60/ 72 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया

Ad