पेयजल की किल्लत को लेकर वार्ड वासियों ने किया जल संस्थान का घेराव

ख़बर शेयर करें -

रिपोर्ट सुशील भाटिया

कोटद्वार। नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत काशीरापुर तल्ला स्थित वार्ड नं0 छह की कई गलियों में स्थित घरों में पानी की किल्लत होने से वार्ड वासियों ने जलसंस्थान के कार्यालय का घेराव करते हुए पर्याप्त मात्रा में पेयजल आपूर्ति करने की मांग की है। सभासद सूरज कांंति के नेतृत्व में जलसंस्थान का घेराव करते हुए ग्रामीणों ने कहा कि वर्तमान में काशीरामपुर स्थित वार्ड नं0 छह में कई गलियों में स्थित घरों में पानी की नियमित आपूर्ति नहीं हो रही है, जिससे वार्डवासियों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पार्षद सूरज प्रसाद कांति ने कहा कि पूर्व में काशीरामपुर क्षेत्र में एक वाल्ब मैन की नियमित डयूटी लगी रहती थी, जो हर समय पानी की समस्या का निस्तारण करता रहता था, लेकिन अब जलसंस्थान ने उक्त व्यवस्था को समाप्त कर दिया है, जिससे पानी सप्लाई की समस्या खड़ी हो रही है, पार्षद सूरज प्रसाद कांति ने जलसंस्थान ने पूर्व की व्यवस्था को बहाल करते हुए वार्ड वासियों को पर्याप्त मात्रा में पानी की आपूर्ति किये जाने की मांग की है। इस मौके पर विमला देवी, सुनीता देवी, बबली नेगी, परमेश्वरी देवी, जगत सिंह, विक्रम सिंह, नीता नेगी सहित कई वार्ड वासी मौजूद थे।

सुशील भाटिया

Ad
Ad