मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के समर्थन में उषा नेगी ने संभाला मोर्चा

ख़बर शेयर करें -

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के समर्थन में उषा नेगी ने संभाला मोर्चा,

देहरादून उत्तराखंड बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष उषा नेगी ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के समर्थन में मोर्चा संभाल लिया है ,

गत दिवस उत्तराखंड बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने बयान दिया था, जिसके कुछ अंश फटी जींस को पहनने पर ,सोशल मीडिया पर वायरल हो गया ,

उत्तराखंड बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष उषा नेगी द्वारा प्रेस को जारी प्रेस नोट में कहां है की बच्चों में नशे की प्रवृत्ति और रोकथाम को मीडिया द्वारा गंभीरता से लिया जाना चाहिए और इसी के संदर्भ में मुख्यमंत्री द्वारा अपने विचार व्यक्त किए जा रहे थे ,
जिसमें मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने सरल स्वभाव में कहा कि फटी जींस पहनना पाश्चात्य संस्कृति के पीछे भागना है ,आज हमारे बच्चे जिस प्रकार से सिनेमा लाइव और बड़े धनी व्यक्तियों का अनुसरण करते हुए, बड़ा दिखने की होड़ में लगे हैं और इनमें इनसे प्रभावित होकर बच्चे स्वयं को वातावरण के अनुसार अपने को जोड़ने लगते हैं ,जैसे सिनेमा में बच्चा देखता है कि किसी प्रकार का दुख होने पर अभिनेता शराब का सेवन करने लगता है या खुशी होने पर नशा करते हैं और बच्चों के दिमाग में ऐसी की छवि बन जाती है तो वह दुख के समय अपने आप को उस किरदार से जोड़कर उसका अनुसरण करते हैं ,जबकि भारतीय संस्कृति और संस्कार हमें यह ज्ञान कराता है कि क्या सही है और क्या गलत है, इसलिए बच्चों में नैतिक मूल्यों को बढ़ावा दिया जाना और भारतीय संस्कृति के अनुसार अच्छे बुरे का ज्ञान कराना सर्वप्रथम माता पिता का कर्तव्य है, जबकि आज के वातावरण में माता-पिता अपनी बालक में नशे की प्रवृत्ति या अन्य परेशानियों को छिपाने की कोशिश में लगे हैं और सामाजिक परिवेश में उनका नाम खराब ना हो इसलिए बच्चों की कमियों को छुपाते हैं ,जबकि उनको इन सब का समाधान ढूंढना चाहिए ,

 

उत्तराखंड बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष उषा नेगी का कहना है कि मीडिया मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के बयान को पश्चिमी सभ्यता का अनुसरण करते हुए ,भारतीय संस्कृति को बढ़ावा देने तथा विषय की गंभीरता के मुख्य बिंदु बच्चों में नशे की प्रवृत्ति रोकथाम और पुनर्वास जैसे गंभीर विषय को उठाने का प्रयास करें ,जिससे कि समाज में जागरूकता लाई जा सके ,
उषा नेगी के मुताबिक मुख्यमंत्री द्वारा नशे की प्रवृत्ति को रोकने के लिए व भारतीय संस्कृति और नैतिक मूल्यों को बढ़ावा देने के माता पिता को बच्चों को संस्कार देने चाहिए वक्तव्य दिया गया था,

Ad