*इन्टरार्क कंपनी ने कर्मचारियों को न दिया बकाया तो कटेगी आरसी, कुमाऊं कमिश्नर ने परिजनों को दिया आश्वासन*

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल। कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने स्पष्ट किया है कि यदि ऊधमसिंह नगर के पंतनगर व किच्छा में स्थित इन्टरार्क कंपनी के छपनी शुदा कर्मचारियों के देयकों का भुगतान नहीं किया गया तो कंपनी की आरसी काटकर वसूली की जाएगी।
आज बुधवार को इन्टरार्क कंपनी सिडकुल पंतनगर व किच्छा में कार्यरत मजदूरों के बच्चे सैकड़ों की संख्या में महिलाओं व मजदूर संघ के पदाधिकारी आयुक्त कार्यालय पहुंच कर आयुक्त कुमांऊ मण्डल दीपक रावत को अपनी समस्याऐ से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि इन्टरार्क कंपनी द्वारा 16 मार्च 2022 को कंपनी की तालाबंदी कर करीब 500 अस्थाई मजदूरों का गेट बंद कर बच्चों संग भूखों मरने को विवश किया जा रहा है। तीन महीने से किसी प्रकार का वेतन भी नहीं दिया गया जिसके चलते परिवार का लालन-पालन एव बच्चों की स्कूल की फीस ना देने पर बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे इसके अलावा संगठन के पदाधिकारियों द्वारा यह भी बताया कि सिडकुल में कतिपय कंपनियों द्वारा नियमों के तहत कार्य नहीं किए जा रहे हैं जहां पर श्रमिकों से 12 से 15 घंटे कार्य भी लिया जा रहा है, एवं ईएसआई मैं श्रमिकों का किसी प्रकार का इलाज नहीं किया जाता है श्रमिकों को अन्य प्राइवेट अस्पतालों में इलाज हेतु जाने के लिए विवश होना पड़ता है
जिस पर कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत धरना प्रदर्शन स्थल पर पहुंचे। उन्होंने छोटे बच्चों को बिस्कुट दिए और बच्चो से बाते की। साथ ही मजदूर संघ के पदाधिकारियों से ज्ञापन लेते हुए मामले को गंभीरता से लिया। धरना स्थल पर ही फोन के माध्यम से लेबर कमिश्नर को तत्काल निर्देश दिए है कि संबंधित अधिकारियो को अपने स्तर से मामले मे अग्रिम कार्यवाही हेतु निर्देशित करना सुनिश्चित करें । करें साथ ही जो श्रमिकों का वेतन इत्यादि नहीं मिला है उस पर भी आवश्यक कार्रवाई करें यदि इसके बाद भी श्रमिकों को राहत नहीं मिलती है तो संबंधित कंपनी की आरसी काटने एवं अन्य नियमो के तहत कार्रवाई करना सुनिश्चित करें, क्यो की संज्ञान में आया है कि उक्त मामला न्यायालय व शासन स्तर पर गया था जिसे शासन द्वारा अवैध तालाबंदी घोषित किया गया है। उन्होंने कहा कि जिन कंपनियों में नियमों के तहत कार्य नहीं किए जा रहे हैं उन कंपनियों की जानकारी प्राप्त कराएं ताकि ऐसे कम्पनिया का औचक निरीक्षण करते हुए आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जाए। ताकि श्रमिकों का कोई अहित ना हो। श्री रावत ने कहा श्रमिकों को मार्च से वेतन नहीं मिलने की भी बात आई है, जो गंभीर बात है श्रमिकों के वेतन का जो भी एरियल बनेगा श्रमिकों को भुगतान करने की भी बात कही। उन्होंने कहा कि जिन बच्चों की फीस जमा एव अन्य कारणो से स्कूलों द्वारा उन्हें स्कूल आने से रोका जा रहा है उन से वार्ता करते हुए आवश्यक कार्रवाई की जाएगी ताकि कोई भी बच्चा स्कूल जाने से वंचित ना रहे
ज्ञापन देने में मजदुर संगठन सिडकुल अध्यक्ष दलजीत सिह ,कैलाश महिला एकता से रजनी के अलावा विभिन्न सगठन पदाधिकारी एव बच्चे आद उपस्थित थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad