नैनीताल। भीमताल ब्लाक के ग्राम भूमियाधार में होटलों व रिजार्ट द्वारा कूड़ादानों में मात्रा से अधिक कूड़ा एकत्र करने के बाद उसके आरक्षित वनों में फैलने से पर्यावरणीय समस्या को देखते हुए भीमताल विकास खंड के ब्लॉक प्रमुख डॉ. हरीश बिष्ट ने बुधवार को सभी होटलों स्वामियों व प्रबंधकों की कूड़े के निस्तारण को लेकर बैठक ली। बैठक मे सभी होटलियर्स ने सहमति बनाते हुए ब्लॉक स्तर पर रजिस्ट्रेशन करवाया। बैठक में तय किया गया कि होटलों के कूड़ा निस्तारण के लिए वाहन व्यवस्था कि गई है जिसका खर्च होटल स्वामियों द्वारा वहन किया जायेगा। डॉ. हरीश बिष्ट ने बताया कि कूड़ा निस्तारण के लिए छलड़ी में स्थल निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि कूड़ा निस्तारण के लिए ब्लाक स्तर पर कार्य किया जा रहा है, बाद में गांवों के कूड़ा निस्तारण के लिए ग्राम पंचायतों के साथ मिल कर कार्य किया जायेगा। भीमताल ब्लाक में कई स्थानों से वर्तमान में में कूड़ा निस्तारण का कार्य किया जा रहा है। बैठक में भीमताल विकास खंड के ब्लॉक प्रमुख डॉ. हरीश बिष्ट, क्षेत्र पंचायत सदस्य अंजलि बिष्ट, संदीप कुमार, राकेश कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता पंकज बिष्ट सहित होटलों के संचालक भी मौजूद रहे। यहां बता दे कि शहरों के आसपास ग्रामीण क्षे़त्रों में होटल व रिजार्ट खुलने के बाद पर्वतीय क्षेत्रों में कूड़ा प्रबंधन की व्यवस्था नही होने से लगातार पर्यावरणीय क्षति हो रही है। बाहरी इलाकों से यहां रिजार्ट व होटल खोल कर व्यवसाय कर रहे लोग सबसे अधिक पर्यावरणीय क्षति पहुंचा रहे है। हालाकि ग्राम स्तर पर सरकार ने कूड़ेदानों का निर्माण किया है। लेकिन इन कूड़ेदानों में अत्यधि कूड़ा भर जाने से यह सड़कों व आरक्षित वनों में फैल रहा है। आसपास के नालों व वर्षा के बाद यह कचरा गोला व कोसी नदी के साथ अन्य नदियों को भी प्रदूषित कर रहे है। यही नही प्लास्टिक कचरे को ग्रामीणों के मवेशी भी खकर बीमार हो रहे है। इसी को ध्यान में रख कर ब्लाक प्रमुख बिष्ट ने भीमताल विकास खंड में कूड़ा प्रबंधन की व्यवस्था शुरू की है।