*मसूरी के हाथीपांव में इनोवा खाई में गिरी, दिल्ली निवासी युवक की मौत, युवती घायल*

ख़बर शेयर करें -

मसूरी। उत्तराखंड के हाथीपांव मसूरी रोड में एक इनोवा वाहन खाई में गिर गया। इस दुर्घटना में दिल्ली निवासी युवक की मौत हो गई जबकि युवती घायल हो गई। सोमवार की सुबह एसडीआरएफ को एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिली। सूचना प्राप्त होते ही एसडीआरएफ पोस्ट सहस्त्रधारा से मुख्य आरक्षी रवि चौहान के नेतृत्व में टीम तत्काल घटनास्थल पर के लिए रवाना हुई। एसडीआरएफ टीम द्वारा त्वरित रेस्क्यू कर घायल युवती सिमरन उम्र 24 वर्ष निवासी लक्ष्मण पार्क कृष्णा नगर दिल्ली को खाई से रेस्क्यू कर घायल अवस्था में बाहर निकाला गया व उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया। इसके बाद मृत युवक रजत सचदेव पुत्र मनोज कुमार उम्र 24 वर्ष निवासी गांधी पार्क कृष्णा नगर दिल्ली के शव को गहरी खाई से निकालकर मुख्य मार्ग तक पहुंचाकर जिला पुलिस के सुपुर्द किया। हादसे की सूचना मृतक युवक और घायल युवती के परिजनों को दे दी गई है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad