*रुद्रप्रयाग: भाजपा सदस्यों को ही नहीं अपने अध्यक्ष पर भरोसा, जिला पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव*

ख़बर शेयर करें -

रुद्रप्रयाग। 14 जिला पंचायत सदस्यों द्वारा जिलाधिकारी को दिए गए शपथ पत्र के बाद रुद्रप्रयाग जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी खतरे में आ गई है। असंतुष्ट सदस्यों ने डीएम को मिलकर अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने को लेकर शपथ पत्र सौंपा है। डीएम से मिले सदस्यों ने दावा किया कि 3 और सदस्य भी उनके साथ हैं ऐसे में जिला पंचायत के कुल 18 सदस्यों वाले सदन में 17 सदस्य अध्यक्ष के खिलाफ हैं। उल्लेखनीय है कि अध्यक्ष अमरदेई शाह भाजपा समर्थित हैं। अविश्वास जताने वाले सदस्य भी भाजपा के बताए जा रहे हैं।
जिपं उपाध्यक्ष सुमंत तिवारी के नेतृत्व में 14 सदस्यों ने हस्ताक्षर युक्त शपथ पत्र डीएम को सौंप कर जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की मांग की है। जिपं सदस्य गणेश तिवारी ने कहा कि इसमें चार बीजेपी के सदस्य शामिल हैं। शपथ पत्र में जिपं सदस्य सविता भंडारी, रीना बिष्ट, भूपेन्द्र लाल, मंजू सेमवाल भाजपा के अधिकृत सदस्य हैं। जबकि जिपं उपाध्यक्ष सुंमत तिवारी, बबीता देवी, गणेश तिवारी, विनोद राणा, रेखा देवी, कुसुम देवी, कुलदीप सिंह, नरेन्द्र समेत दो अन्य सदस्य के हस्ताक्षर है। ज्ञापन में सदस्यों ने जिपं अध्यक्ष पर मनमाने ढंग से काम करने का आरोप लगाया है। हाल में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की नियुक्तियां, यात्रा व्यवस्थाओं में घोड़े खच्चर की गद्दी के कार्य को लेकर अनुमोदन न करने आदि आरोप लगाए हैं।
इस बीच जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह ने क।आ है कि कोई वित्तीय अनियमितता या अन्य मामले का आरोप है तो वह सिद्ध किया जाना चाहिए। कुछ सदस्य नाराज हो सकते हैं किंतु नाराजगी को लेकर उनसे सदन में कभी किसी ने बात नहीं की गई।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad